जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त के दिन था। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी राखी का त्योहार मनाया गया।
इस बार जहां शाहिद और मीरा कपूर के बेटे जैन और मीशा की पहली राखी थी, तो वहीं तैमूर अली खान और बुआ सोहा अली खान की बेटी ने भी फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया।
मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर बेटी मीशा और बेटे ज़ैन की राखी की तस्वीर शेयर की है। फोटो में मीशा ज़ैन को राखी बांधती नजर आ रही हैं।
चंकी पाण्डे की बेटी अन्यया पाण्डे ने भी अपने कजिन ब्रदर और सिस्टर्स के साथ राखी का त्योहार मनाया। अन्यया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटो शेयर की। तो वहीं आलिया भट्ट ने करन जौहर के बेटे को राखी राखी बांधी।