Saturday, December 21, 2024
HomeNewsVolvo दे रही अपनी इस नयी कार पर 5.05 लाख का धमाकेदार...

Volvo दे रही अपनी इस नयी कार पर 5.05 लाख का धमाकेदार डिस्काउंट

वोल्वो कंपनी अपनी ही पुरानी गाड़ी एक्स सी 40 को अपग्रेड करके EX40 कर दिया है जो कि कुछ कमियों के चलते कंपनी ने इस वेरिएंट को बंद कर दिया था उसमें अब सुधार करके नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसलिए कंपनी सोच रही है की पूर्ण वेरिएंट का स्टॉक खत्म किया जाए। इस वजह से कंपनी ने पुराने मॉडल पर भारी डिस्काउंट दिया है लगभग 5.05 लाख का।

वोल्वो EX40 पर 5.05 लाख का डिस्काउंट


EX40 नाम इस साल फरवरी में ग्लोबील दिया गया था। उम्मीद है कि वोल्वो C40 रिचार्ज कूपे-SUV का नाम भी बदलकर EC40 किया जा सकता है। वोल्वो EX40 केवल रियर-व्हील ड्राइव और 69kWh बैटरी पैक से लैस है, जो 475Km की रेंज देने में कैपेबल है। इसकी कीमत वोल्वो XC40 रिचार्ज की तुलना में 1.15 लाख रुपए ज्यादा है।

EX40 मैं नया क्या फीचर जोड़ा गया है आईए जानते हैं


इसमें पिक्सल LED हेडलैंप, 12-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 19-इंच एलॉय व्हील, पावर्ड फ्रंट सीट्स, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार पार्क असिस्ट, पैनोरमिक सनरूफ, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा मिलते हैं।

वोल्वो EX40 की एक्स-शोरूम कीमत


इसकी कीमत की तो कंपनी ने नई वोल्वो EX40 की एक्स-शोरूम कीमत 56.10 लाख रुपए तय की है, जबकि XC40 रिचार्ज की एक्स-शोरूम कीमत 54.95 लाख रुपए थी।
वोल्वो के स्टॉक में अभी भी XC40 रिचार्ज उपलब्ध है। कंपनी इसका स्टॉक खत्म करने के लिए ग्राहकों को 5.05 लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। यह ऑफर केवल सिंगल-मोटर वाले मॉडल पर ही उपलब्ध है।


Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments