ट्रैफिक चालान (Traffic Challan): ट्रैफिक चालान को लेकर कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों में बदलाव किये गए हैं जिनके उल्लंघन पर नया और बढ़ा हुआ जुर्माना देना होगा। कुछ राज्यों में ये Traffic Challan कानियम लागू कर दिए गए हैं और अन्य राज्यों में जल्द ही इसके लागू होने की संभावना है।
सड़क सुरक्षा और वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए बढ़ा हुआ जुर्माना लगाने के अलावा, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक डिजिटल ट्रैफिक/परिवहन प्रवर्तन समाधान भी शुरू किया है जिससे ट्रैफिक उल्लंघनकर्ता अपने ट्रैफिक फाइन, ई-चालान को ऑनलाइन पे (भुगतान) कर सके।
ट्रैफिक नियम: ड्राइविंग लाइसेंस और RC नहीं है तो भी नहीं कटेगा चालान
यह इंटीग्रेटेड सॉफ़्टवेयर एंड्रॉइड बेसड ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करता है और नागरिकों को कहीं से भी सुरक्षित रूप से लॉगिन करने में मदद करता है, जिससे नागरिक जुर्माना को ऑनलाइन पे (Pay) कर सके और दैनिक दिनचर्या से प्रभावित हुए बिना अपना दैनिक काम कर सके।
ट्रैफिक चालान को ऑनलाइन पे करने का तरीका
आप या तो MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट (केंद्र सरकार) पर जा सकते हैं या अपनी राज्य सरकार या शहर की स्पेसफिक ट्रैफ़िक वेबसाइट पर जा कर अपने व्हीकल का फाइन देखकर भुगतान कर सकते हैं।
- MoRTH की वेबसाइट से ऑनलाइन भुगतान।
- MoRTH’s की ऑफिसियल वेबसाइट www.echallan.parivahan.gov.in पर क्लिक करें।
- “Check Challan Status” पर क्लिक कर (रेफ़्रेन्स के लिए इमेज देखे )
- चालान डिटेल्स को आप व्हीकल नंबर, चालान नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से चेक कर सकते है इन तीनो बिकल्प में से आप कोई भी एक बिकल्प चुन सकते है यहाँ पर हम व्हीकल नंबर चुन रहे हैं।
- कैप्चा डालने के बाद “गेट डिटेल्स” विकल्प पर क्लिक करें।
- यदि आप के विहिकल पर कोई फाइन है तो आप के सामने डिटेल्स आ जाएगी और उचित पेमेंट विकल्प चुन कर भुगतान कर सकते हैं।
- भुगतान करने के बाद आप को ऑनलाइन रिसीप्ट मिलेगी जिसे आपके भुगतान का प्रूफ माना जायेगा।
आप अपने राज्य अथवा शहर की स्पेसिफिक वेबसाइट में भी जाकर ट्रैफिक फाइन का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है
राज्य सरकारों और बड़े शहरों में ट्रैफिक फाइन का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए अपनी अलग से भी वेबसाइटें हैं। उदाहरण के लिए, बेंगलुरु शहर की वेबसाइट www.bangaloretrafficpolice.gov.in कहा जाता है और बेंगलुरु के नागरिक इस वेबसाइट में जा कर भी ट्रैफिक फाइन का पेमेंट कर सकते हैं। आप ये भुगतान एमेक्स कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई, पेटीएम, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।
UIDAI: आधार में बिना किसी डॉक्यूमेंट के अपडेट हो जाएंगी ये डिटेल
ट्रैफिक चालान का पेटीएम से भुगतान करने का तरीका
जो लोग पेटीएम ऐप का उपयोग करते हैं, वो पेटीएम ऐप के द्वारा ही अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं। ध्यान दें कि पेटीएम में भुगतान विकल्प केवल चुनिंदा राज्यों और शहरों के लिए ही उपलब्ध है :-
- Paytm ऐप को ओपन कीजिए।
- होम स्क्रीन में जाकर मोर ऑप्शन पर क्लिक करें, सिटी सर्विस के नीचे आप को चालान का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आप ट्रैफिक अथॉरिटी पर क्लिक कर के आप अपने सहर या राज्य को चुने।
- ट्रैफिक अथॉरिटी चुनने के बाद जरूरी जानकारी एंटर करके प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप ट्रैफिक फाइन देखने के बाद कोई भी पेमेंट ऑप्शन चुन कर पेमेंट कर सकते हैं।
ट्रैफिक चालान का ऑफलाइन भुगतान करने का तरीका
ट्रैफिक चालान ऑफलाइन भुगतान करने के लिए आप अपने नजदीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में जा कर कर सकते हैं। अपने ट्रैफिक चालान भुगतान के प्रमाण के रूप में रिसिप्ट जरूर रखें।
लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो और लाइक करें।