Income Tax Department ने जारी किये करोड़पति करदाताओं (millionaire taxpayers) के आंकड़े !!

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने जारी किया करोड़पति करदाताओं के आंकड़े या यूँ कहें की भारत में करोड़पतियों की संख्या कितनी है (number of millionaires in India), यह बताया।
CBDT (The Central Board of direct Taxes ) ने आयकर रिटर्न्स (Income Tax Returns – ITR ) के आंकड़ों (data) के आधार पर जो विस्तृत रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार करोड़पति करदाताओं (millionaire taxpayers) की संख्या में अभूतपूर्व रूप से 20% की वृद्धि हुई है।

Swiggy और Zomato को टक्कर देने Amazon उतरेगा मैदान में

आयकर विभाग के अनुसार भारत में लगभग 97000 लोगों की कर योग्य आय (taxable income) 1 करोड़ या उसके ऊपर (1 crore & above)है, अगर विस्तार से बताएं तो यह रिपोर्ट वित्त वर्ष (financial year) 2017-18 और निर्धारण वर्ष (assessment year) 2018-19 में फाइल किये गए आई टी आर (ITR) के आधार पर प्रस्तुत की गयी है, जिसके हिसाब से पिछले वित्त वर्ष 2016-17 (निर्धारण वर्ष 2017-18) के मुकाबले में इस वित्त वर्ष 2017-18 (निर्धारण वर्ष 2018-19) में करोड़पति करदाताओं की संख्या 20 प्रतिशत बढ़कर 97,689 हो गयी जो पिछले वित्त वर्ष में 81,344 थी।

रैनबैक्सी (Ranbaxy) का मालिक गिरफ्तार

इस रिपोर्ट की कुछ दिलचस्प और खास बातें (highlights of the report) –
1- भारत के सबसे धनी (super rich) लोगों (जिनकी कर योग्य या taxable income 500 करोड़ या उससे ऊपर है) में सिर्फ 3 लोगों का नाम है हालाँकि आयकर विभाग ने उनके नाम नहीं बताये हैं ।
2- 1.7 लाख लोगो ने अपनी आय शुन्य बताई है ।
3- 89,793 लोगों की आय 1 करोड़ से 5 करोड़ के बीच है और 5,132 लोगों की आय 5 करोड़ से 10 करोड़ के बीच है।
4- लगभग 81 लाख करदाताओं की आय 5.5 लाख से 9.5 लाख के बीच है और औसतन 7.12 लाख है ।
5- 10 लाख से 25 लाख के आय वर्ग (income group) में लगभग 2000 लोग (individual) हैं।
6- लगभग 5.87 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न्स फाइल किये गए (15 अगस्त 2019 तक इ-फाइलिंग सबमिट किये गए रिटर्न्स के हिसाब से)।

आधार (Aadhaar) से जुड़ी सभी शिकायतें यहां करें दर्ज

तो ये थी आयकर विभाग द्वारा करोड़पति लोगों और विभिन्न श्रेणी के करदाताओं के आंकड़े (list of millionaires in India as per income tax department)।

Hindi News (हिंदी समाचार): Get updated with all news like business news, idea, entertainment, tech,sports, politics and life style related news from all over India and around the world. यहां पर आपको हिंदी समाचार जैसे देश-दुनिया, बिजनेस, मनोरंजन, टेक, खेल पॉलिटिक्‍स और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

1 thought on “Income Tax Department ने जारी किये करोड़पति करदाताओं (millionaire taxpayers) के आंकड़े !!”

Leave a Comment