KVS Recruitment 2022-23: केन्द्रीय विद्यालय में निकली बम्पर नौकरी, 13,404 पदों पर होगी भर्ती

KVS Recruitment 2022-23: अगर आप भी नौकरी के तलाश में हैं तो आपकी तलाश यहाँ पर पूरी होगी। जी हैं आप 12वीं भी पास हैं तो भी आपकी नौकरी लग सकती है। लेकिन इसके जरूरी है के आपकी रुचि शिक्षा मैं हो, क्यूँकि यह वैकन्सी इसी फील्ड की है। केन्द्रीय विद्यालय में नौकरी पाना आजकल आसान नहीं है। इस स्कूल में चाहे बच्चे का एडमिसन कराना हो या जॉब करना हो दोनों हे टेढ़ी खीर है।

दरअसल, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय संगठन में देशभर के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की 13 हजार 404 वैकेंसी निकाली हैं। जिसके तहत प्राचार्य, उप प्राचार्य, अनुभाग अधिकारी और वित्त अधिकारी के साथ प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए 40 साल की उम्र तक के उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की आधिकारिक वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर 26 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ईएसआईसी (ESIC): नौकरी जाने के 2 साल बाद भी मिलेगी सैलरी, जानें कैसे

रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

  • सहायक आयुक्त 52
  • प्रमुख 239
  • वाइस प्रिंसिपल 203
  • स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 1409
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176
  • प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414
  • पीआरटी (संगीत) 303
  • लाइब्रेरियन 355
  • वित्त अधिकारी 6
  • सहायक अभियंता (सिविल) 2
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) 156
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक (यूडीसी) 322
  • कनिष्ठ सचिवालय सहायक (एलडीसी) 702
  • हिंदी अनुवादक 11
  • आशुलिपिक ग्रेड- II 54

जानिए आपको कितनी सैलरी मिलेगी (Know how much salary you will get)

प्राथमिक शिक्षक: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये (वेतन स्तर -6)

पीजीटी: 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये (वेतन स्तर -8)

टीजीटी: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये (पे लेवल-7)

असिस्टेंट कमिश्नर: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये (लेवल-12)

प्रिंसिपल: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये (लेवल-12)

वाइस प्रिंसिपल: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये (स्तर -10)

लाइब्रेरियन: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये (वेतन स्तर -7)

वित्त अधिकारी: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये (वेतन स्तर -7)

सहायक अभियंता: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये (वेतन स्तर -7)

सहायक अनुभाग अधिकारी: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये (वेतन स्तर -6)

हिंदी अनुवादक: रु.35,400 से रु.1,12,400 (वेतन स्तर-6)

वरिष्ठ सचिवालय सहायक: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये (वेतन स्तर -4)

जूनियर सचिवालय सहायक: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये (वेतन स्तर -2)

स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये (वेतन स्तर -4)

अग्निपथ योजना क्या है, कौन आवेदन कर सकता है?

आयु सीमा (Age Limit)

पीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। जबकि टीजीटी/लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष और पीआरटी के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।

जिन उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास से मास्टर डिग्री प्राप्त की है, वे मेरिट भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) क्‍या है, इसमें कैसे लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं?

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

केवी प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और नॉन टीचिंग पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को यहां नियुक्त किया जाएगा।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  1. सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस: 1000 रुपये

2. एससी, एसटी और दिव्यांग: कोई शुल्क नहीं

ऐसे करें आवेदन (Apply like this)

  1. उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://kvsangathan.nic.in/।
    KVS टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वेकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
    2. पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें। इसके तहत फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
    आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

official notification यहाँ चेक करें

लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फेसबुकट्वीटर और इंस्‍टाग्राम पर फॉलो और लाइक करें।

देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।

Leave a Comment