पीएम स्वामित्व योजना (PM Swamitva Yojana): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 24 अप्रैल 2020 को ड्रोन के उपयोग की तरह आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय भूमि के स्वामित्व के लिए स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana or Ownership Scheme) शुरू की थी। भारत में संपत्ति रिकॉर्ड रखरखाव में क्रांति लाने के उद्देश्य से यह योजना पीएम द्वारा पंचायती राज दिवस पर शुरू की गई, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में ग्राम पंचायतों के सदस्यों के साथ बातचीत की।
PM उज्जवला योजना: PMUY की नई लिस्ट और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
स्वामित्व योजना क्या है? (What Is Swamitva Yojana?)
स्वामित्व योजना गांवों में आवासीय संपत्ति की स्थिति को ठीक करने का एक प्रयास है। इसके तहत देश के सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर संपत्ति की मैपिंग की जाएगी। इसके बाद गांव के लोगों को उस संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इस योजना से लोगों को कई लाभ होंगे। जैसे कि संपत्ति को लेकर झगड़े खत्म होंगे। साथ ही गांव की विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी। तो वहीं शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लोन ले सकेंगे।
योजना का नाम | स्वामित्व योजना |
अप्लीकेशन का नाम | ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप |
लॉन्च की गई | प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा |
लॉन्च की तारीख | 24 अप्रैल 2020 |
एप का प्रस्तावित किया गया | पंचायती राज्य दिवस के मौके |
अप्लीकेशन का उद्देश्य | नवीनतम सर्वेक्षण विधियों को लागू करने के लिए |
ई-ग्राम स्वराज | https://egramswaraj.gov.in/ |
आधिकारिक वेबसाइट | www.socialsudit.gov.in |
पीएम स्वामित्व योजना का लाभ (Benefits Of PM Swamitva Yojana)
- स्वामित्व योजना में आवासीय भूमि की पैमाइश ड्रोन तकनीक से की जाएगी।
- इसमें पंचायती राज मंत्रालय राज्यों के पंचायती राज और राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग शामिल होंगे।
- गांव की सीमा में आने वाली प्रत्येक संपत्ति का ड्रोन से डिजिटल रूप में नक्शा बनाया जाएगा।
- इसके अलावा प्रत्येक राजस्व खंड की सीमाओं का निर्धारण किया जाएगा।
- तो वहीं सटीक मापन के आधार पर गांव की प्रत्येक घर की संपत्ति कार्ड राज्य सरकारों की ओर से बनाई जाएगी।
- इस प्रकार, संपत्ति के मालिक को आसानी से संपत्ति का मालिकाना हक प्राप्त हो सकेगा।
- साथ ही ग्रामीण अपनी संपत्ति का वित्तीय उपयोग जैसे कि कर्ज लेने में सक्षम होंगे और गांवों के आवासीय क्षेत्र का रिकॉर्ड पंचायतों को प्रदान करेंगे।
- इससे संपत्तियों का कर के दायरे में आना और पंचायतों का आसानी से कर संग्रह संभव हो पाएगा।
- इस आमदनी से पंचायतें ग्रामीण नागरिकों को बेहतर सुविधा दे पाएंगी।
PMJDY: प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020 क्या है इससे मिलने वाले लाभ की पूरी जानकारी
ड्रोन इस तरह से करेगा काम (This is how the drone will work)
जैसा कि आपको बताया जा चुका है कि स्वामित्व स्कीम ड्रोन के तहत काम करेगी। अब ये ड्रोन काम कैसा करेगा आपको बताते हैं। गांव की खेती की जमीन का रिकॉर्ड खसरा-खतौनी में तो होता है लेकिन गावों की आवासीय संपत्ति का मालिकाना हक के आधार पर कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस योजना के जरिए यह हर आवासीय संपत्ति की पैरामाइश कर मालिकाना हक सुनिश्चित किया जाएगा।
स्वामित्व योजना किन राज्यों में शुरु की जाएगी? (In which states will the ownership plan be launched?)
स्वामित्व योजना अभी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश, और उत्तराखंड में प्रारंभिक तौर पर शुरु र रहे हैं।
PM गरीब कल्याण योजना का लाभ और अन्य जानकारी
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप (e-GramSwaraj Portal and Mobile App)
इसके साथ ही पीएम मोदी ने गांव के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप (e-GramSwaraj Portal and Mobile App) भी लॉन्च किया। कोरोना परिस्थिति के इस दौर में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में सरपंचों के साथ बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संकट के दौर में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में सरपंचों के साथ बातचीत भी की।
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप के जरिए ग्राम पंचायतों को अपने ग्राम पंचायत विकास योतना (GPDP) तैयार करने और लागू करने के एक सिंगल प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा।
RBI: क्रेडिट और लोन खाताधारको को मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक कार्ड, जाने इसकी विशेषताएं
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और एप के फायदे (Benefits of e-Gram Swaraj App and Potal)
- इस मोबाइल एप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी ली जा सकेगी।
- इसके माध्यम से पारदर्शिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी।
- पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना संकट ने दिखा दिया है कि देश के गांवों में रहने वाले लोगों ने इस दौरान अपने
- संस्कारों-अपनी परंपराओं की शिक्षा के दर्शन कराए हैं।
- गांवों से जो अपडेट्स आ रहा है, वह बड़े-बड़े विद्वानों के लिए भी प्रेरणा देने वाला है।
यहां पर आपको प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की पूरी जानकारी दी जा चुकी है। ई-ग्राम स्वराज एप गूगल एप या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि लेख से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो और लाइक करें।