सलमान खान उर्फ़ दरोगा चुलबुल पांडेय (Salman Khan aka Chulbul Pandey) की बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर (Dabangg 3 Trailer) आज और अभी लांच हुआ है। यह फिल्म दबंग श्रंखला (Dabangg Series) की तीसरी फिल्म है जो की २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी । इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में कन्नड़ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) होंगे जो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं ।
इस फिल्म को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है और इस फिल्म का निर्माण सलमान खान (सलमान खान फिल्म्स – Salman Khan Films) और अरबाज़ खान (अरबाज़ खान प्रोडक्शंस – Arbaaz Khan Productions) ने किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका हमेशा की तरह सलमान खान उर्फ़ चुलबुल पांडेय और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)उर्फ़ रज्जो ने निभाई है, इस फिल्म में अरबाज़ खान, माही गिल, सइ मांजरेकर और पंकज त्रिपाठी ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई है।
ट्रेलर यहाँ देखे:
Dabangg 3: Official Trailer | Salman Khan | Sonakshi Sinha | Prabhu Deva | 20th Dec’19
ट्रेलर को YouTube में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें : Dabangg 3: Official Trailer
आपको बता दें की सइ मांजरेकर (Saiee Manjrekar) फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar’s Daughter) की बेटी हैं और सलमान खान उन्हें लांच कर रहे हैं, इस फिल्म में सइ ने ख़ुशी नाम की लड़की का रोल निभाया है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की नयी फिल्म “मोतीचूर चकनाचूर” का जबरदस्त ट्रेलर
कल सलमान खान ने ट्वीट करके के बताया था की आज दबंग ३ का ट्रेलर रिलीज़ होगा जिसके बाद उनके प्रशंसकों में ख़ुशी की लहार दौड़ गयी जो पिछले कई हफ्तों से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे।
आज उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पे ख़ुशी का इज़हार करते हुए ये ट्रेंड किया – #DABANGG3TRAILERDAY
इस फिल्म की कहानी या पृष्ठभूमि (बैकग्राउंड) मध्यप्रदेश की है और फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग (फिल्मांकन) मध्यप्रदेश के इंदौर के पास महेश्वर में हुई है। इस फिल्म में संगीत साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) ने दिया है ।
अब देखना यह है की ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पे कितना खरा उतरती है?