Saturday, November 23, 2024
HomeNewsSBI Alert ! 28 फरवरी को बंद हो सकता है आपका अकाउंट,...

SBI Alert ! 28 फरवरी को बंद हो सकता है आपका अकाउंट, बचने के लिए करे ये उपाय

SBI Alert! भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने खाताधारकों को एक महत्वपूर्ण और सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिसके तहत सभी खाताधारकों को 28 फरवरी 2020 तक अपना KYC पूरा करने के लिए कहा गया है। यदि KYC 28 फरवरी 2020 तक पूरा नहीं होता है तो उन खाताधारकों के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जायेगा। KYC कैसे पूरा करे जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।

SBI Alert ! भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने खाताधारकों को एक महत्वपूर्ण और सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिसके तहत सभी खाताधारकों को 28 फरवरी 2020 तक अपना SBI KYC पूरा करने के लिए कहा गया है ताकि वो बैंकिंग प्रक्रियाओं में भविष्य में होने वाली असुविधाओं सके है। यदि SBI KYC 28 फरवरी 2020 तक पूरा नहीं होता है तो उन खाताधारकों के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जायेगा। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI ) ने उन बैंक खाताधारकों को अलर्ट (SBI Alert) भी भेजा है जिनका KYC अभी अधूरा है।

KYC करना क्यों जरुरी है (Why it is important to do KYC)?

भारत सरकार द्वारा समय-समय पर मनी-लॉन्ड्रिंग एक्ट में संशोधन किया जाता है ताकि की मनी-लॉन्ड्रिंग को रोका जा सके और इसके पुरे रिकॉर्ड्स का रखरखाव किया जा सके। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर बताए अनुसार लेन-देन करते समय बैंकों को कुछ ग्राहक पहचान प्रक्रियाओं का पालन करना होता है। यह या तो खाता-आधारित रिलेशनशिप या फिर उनके लेनदेन (transactions) की निगरानी करना होता है।

एसबीआई (SBI) का एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें?

आरबीआई के नए गाइडलाइन के अनुसार सभी भारतीय बैंकों को 28 फरवरी 2020 तक अपने केवाईसी को अपडेट करने की जरूरत है और नोटिस ग्राहकों को यह बताने के लिए है कि उनका केवाईसी अधूरा है। ऐसा करने में नाकाम रहने पर बैंकों को भारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।

SBI KYC कैसे अपडेट करें(How to update SBI KYC)?

जिन लोगों को केवाईसी को अपडेट करने के लिए एसबीआई से मैसेज मिला है, वो निकटतम एसबीआई शाखा में जा कर अपना KYC अपडेट करा सकते है। KYC पूरी करने के लिए ग्राहक को अपने पहचान प्रमाण (ID Proof) की एक प्रति बैंक में जमा करनी होगी जिसके आधार पर ही आप का KYC अपडेट किया जायेगा।

ऐसे खता धारक जो इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते है वो अपना KYC ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा भी कर सकते है।

EPFO ने 9 लाख कर्मचारियों के खातों को किया ब्‍लॉक, जाने क्यों?

SBI KYC के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for SBI KYC)?

SBI KYC के लिए जरूरी और वैलिड दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है

  1. पासपोर्ट (Passport)
  2. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  3. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  4. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  5. मनरेगा कार्ड (MNREGA Card)
  6. पैन कार्ड (PAN Card)
  7. एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) पत्र (NPR (National Population Register) letter)

मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना क्‍या है इसमें किसानों को क्‍या-क्‍या लाभ मिलता है?

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

Coronavirus: कोरोना वायरस की दवा, लक्षण, इलाज और कारण

राफेल (Rafale Fighter Jet) चीनी, पाकिस्तानी फाइटर जेट से है ज्यादा एडवांस

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्‍या?

पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI) क्‍या है इसके कौन-कौन से प्‍लान हैं?

PM किसान सम्‍मान निधि योजना लिस्‍ट, स्‍टेटेस और रजिस्‍ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया

15 जनवरी से इन राज्‍यों में लागू हो जाएगा ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’

6 लाख से अधिक पेंशनधारकों को EPFO दे रहा बड़ी खुशखबरी

फास्टैग क्या है? कैसे खरीदें और कैसे रिचार्ज करे? जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल 

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments