Thursday, November 21, 2024
HomeEntertainmentSuperhero Thor: सुपरहीरो थोर के बारे में क्‍या आप ये खास बात...

Superhero Thor: सुपरहीरो थोर के बारे में क्‍या आप ये खास बात जानते हैं?

थोर फिल्‍म तो हर किसी ने देखी होगी। यह पहली बार 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म के आने के बाद थोर का एक जीवांत कैरेक्‍टर लोगों के सामने आ गया जिसका किरदार निभाया ऑस्‍ट्रेलियन एक्‍टर क्रिस हेम्‍सवर्थ ने।

Superhero Thor: सुपरहीरो थोर (Superhero Thor) की फिल्‍म तो हर किसी ने देखी होगी, यह पहली बार 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म के आने के बाद थोर का एक जीवांत कैरेक्‍टर लोगों के सामने आ गया जिसका किरदार निभाया ऑस्‍ट्रेलियन एक्‍टर क्रिस हेम्‍सवर्थ ने। क्रिस एक नए अवतार थोर के रुप में पूरे दुनिया में सुपरहीरो के रुप में पहचाने जाने लगे। चलिए और भी कई रोचक पूर्ण बातें आपको Superhero Thor के बारे में बताते हैं।

superhero Thor के बारे में दिलचस्प बातें

मार्वल कॉमिक्‍स

बता दें कि थोर के किरदार की कल्‍पना मार्वल कॉमिक्‍स के अंतर्गत स्‍टेन ली, लैरी लिबर और जैक किरबी के द्वारा एक फिक्‍सनल हीरो के रुप में की गई। जो कि पहली बार ‘जर्नी इंटू मिस्‍ट्री’ दिखाई दिया लेकिन कॉमिक किरदार के रुप में।

ये हैं हॉलीवुड के 4 सबसे ताकतवर सुपर हीरो

एवेंजर्स टीम का सुपरहीरो

आपको हम बता दें कि हल्‍क की ही तरह थोर भी एवेंजर्स टीम का ही सुपरहीरो है। इसका पूरा नाम थोर ऑडिन्‍सन है। जिसका जन्‍त एसगार्ड में हुआ है।

ये हैं बॉलीवुड की टॉप 10 एक्‍शन एक्‍ट्रेसेस

कॉमिक्‍स से फिल्‍मों तक का सफर

तो वहीं थोर कॉमिक्‍स, वीडियो गेम और टेलीविजन से अत्‍यधिक सफलता पाने की बाद पहली बार थोर मूवी के साथ 2011 में इंसानी किरदार में लोगों के सामने प्रस्‍तुत हुआ। यह किरदार नॉर्स देवता का ही एक रुप है। जो कि असगार्डियन देवता है, जिसे जादू करना आता है और जिसके पास मोजलनियर नाम का एक हथौड़ा भी है।

थोर

आपको बता दें कि थोर उन कई शक्तिशाली प्राचीन प्राणियों में से एक है, जो आसगर्ड नामक एक जादुई शहर में रहता है। इतिहास के माध्‍यम से इन प्राणियों को देवताओं के रुप में सम्‍मानित किया गया है।

यश चोपड़ा (Yash Chopra) की इन 10 फिल्‍मों ने सिखाया बॉलीवुड को रोमांस करना

लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फेसबुकट्वीटर और इंस्‍टाग्राम पर फॉलो और लाइक करें।

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments