198 खिलाड़ियों ने अब तक लीग में कोई मुकाबला नहीं खेला
आईपीएल के 13वें सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होनी है। ऑक्शन के लिए 332 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें 186 भारतीय, 143 विदेशी और 3 एसोसिएट देश के खिलाड़ी शामिल हैं। 198 खिलाड़ियों ने अब तक लीग का मैच नहीं खेला है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 35 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन लिस्ट में है। कुल 73 खिलाड़ियों को आठ टीमों में चुना जाना है। इसमें 44 भारतीय और 29 विदेशी शामिल हैं। ऑक्शन के लिए बेस प्राइज के आठ स्लॉट 2 करोड़ रुपए, 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख है।
INDvsWI 3rd T20 मैच में भारत ने 67 रनो से शानदार जीत दर्ज करते हुए जीती T20 सीरीज
टॉप-4 बेस प्राइज में शामिल कुल 40 खिलाड़ियों में सिर्फ चार भारतीय हैं। टीम की बात की जाए तो पंजाब के पास नीलामी में सबसे ज्यादा 42.70 करोड़ रुपए बचे हैं। सभी 8 टीमें नीलामी में कुल 207.65 करोड़ रुपए खर्च करेंगी।
हर टीम 85 करोड़ रु. खर्च कर सकती है, अधिकतम 25 खिलाड़ी ही टीम में
लीग की हर टीम खिलाड़ियों को खरीदने में 85 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है। हर टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो
सकते हैं। अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी ही 25 खिलाड़ियों में रह सकते हैं। प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों
को ही उतारा जा सकता है। टीमों ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उन पर किए गए खर्च को 85 करोड़ रु. से
माइनस किया है। इस तरह मुंबई के पास सबसे कम 13.05 करोड़ रु. बचे हैं।
सबसे महंगे 2 करोड़ के बेस प्राइज में ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ी, भारत का कोई नहीं
1.5 करोड़ : रुपए रॉबिन उथप्पा, इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, क्रिस मॉरिस, क्रिस वोक्स, एडम जंपा, शॉन मार्श, डेविड विली, केन रिचर्ड्सन, काइल एबॉट, यूसुफ पठान, जयदेव उनादकट, पीयूष चावला, एरोन फिंच, सैम करेन, नाथन कुल्टर नाइल, टिम साउदी, आंद्रे टाई, मार्टिन गप्टिल, एविन
1करोड़ रुपए : लेविस, कोलिन मुनरो, मार्कस स्टोइनिस, मुस्तफिजुर रहमान, टॉम बेनटन, एलेक्स हेल्स, रिली रोसो, टॉम करेन, एस्टन एगर, मोइसेस, हेनरिक्स, डी आर्की शॉर्ट, लियाम प्लंकेट, जेम्स पैटिनसन, तिषारा परेरा।