अटल पेंशन योजना (APY): स्‍कीम के तहत अधिकतम 60 हजार रुपए या 5 हजार रुपए महीना पेंशन की गारंटी मिलती है। इस योजना में आप मासिक, तिमाही या छमाही निवेश कर सकते हैं।

सरकार ने वर्ष 2015-16 के बजट में ऐसे गरीब जो कि बीमा और पेंशन योजनाओं से वंचित रहते हैं उनके लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा के रुप में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत की।

आापको बता दें कि APY के तहत मिलने वाली पेंशन और उम्र सीमा को बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है।

APY के तहत, 60 वर्ष की आयु में 1,000 / या 2,000 / या 3000 / या 4000 या 5000/ रुपए प्रति माह की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दी जाती है।

यदि कोई व्‍यक्ति 18 साल से लेकर 40 वर्ष की उम्र तक इस योजना से जुड़ता है और योजना में हर वर्ष अपना योगदान या निवेश करता है तो उसे 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की पेंशन हर महीने प्राप्‍त होगी।

एपीवाई स्‍कीम के तहत यदि पेंशन योगदान पर वास्तविक रिटर्न अंशदान की अवधि के दौरान कम हुआ तो इस तरह की कमी को सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।

तो वहीं यदि पेंशन योगदान पर वास्तविक लाभ न्यूनतम लाभ पेंशन के लिए योगदान की अवधि में रिटर्न की तुलना में अधिक हैं तो इस तरह के अतिरिक्त लाभ ग्राहक के खाते में जमा किया जाएगा जिससे ग्राहकों को बढ़ा हुआ लाभ मिलेगा।

APY के तहत जमा राशि पर आईटी की सेक्सन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही खाता खुल सकता है।

अगर 60 साल के पहले या बाद में खाताधारकों की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि उसकी पत्नी को मिलेगी। अगर दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी। 

अटल पेंशन योजना की योग्‍यता (Elegibilty Under Atal Pension Yojana) अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। व्‍यक्ति का एक बचत बैंक खाता डाकघर या बचत बैंक में होना चाहिए।

अटल पेंशन योजना का आवेदन करना बहुत ही आसान है। आपका खाता जिस बैंक में है वहां जाकर आपक अटल पेंशन योजना का फॉर्म ले लीजिए। फार्म को साफ-सुथरा भरकर उसे बैंक में जमा कर दीजिए।

बैंक में फॉर्म जमा होने के बाद आपका अटल पेंशन योजना का खाता शुरु हो जाएगा। इसका प्रीमियम अपने आप हर महीने या वार्षिक जैसे भी आप चाहें वह कटता रहेगा। 60 वर्ष की आयु होते ही आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा। 

बैंक में फॉर्म जमा होने के बाद आपका अटल पेंशन योजना का खाता शुरु हो जाएगा। इसका प्रीमियम अपने आप हर महीने या वार्षिक जैसे भी आप चाहें वह कटता रहेगा। 60 वर्ष की आयु होते ही आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा।