केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानवरों के लिए विकसित किए गए देश के पहले कोविड रोधी टीके ‘एनोकोवैक्स’ को बृहस्पतिवार को जारी किया। 

इस टीके को हरियाणा स्थित आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स (एनआरसी) द्वारा विकसित किया गया है। 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कहा कि एनोकोवैक्स जानवरों के लिए एक निष्क्रिय सार्स-कोव-2 डेल्टा (कोविड-19) टीका है तथा एनोकोवैक्स से मिलने वाली प्रतिरक्षा सार्स-कोव-2 के डेल्टा और ओमीक्रोन दोनों स्वरूपों को बेअसर करती है।  

टीके में निष्क्रिय सार्स-कोव-2 (डेल्टा) एंटीजन है जिसमें अलहाइड्रोजेल एक सहायक के रूप में है तथा यह कुत्तों, शेरों, तेंदुओं, चूहों और खरगोशों के लिए सुरक्षित है। 

आईसीएआर देश का प्रमुख कृषि अनुसंधान संस्थान है जो केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने इक्वाइन डीएनए पेरेंटेज टेस्टिंग किट भी लांच की, जो घोड़ों के बीच पेरेंटेज विशेलेषण के लिए एक शक्तिशाली जीनोमिक तकनीक है। 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा कि इनमें पशुधन को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए वैक्सीन भी शामिल है।

आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने जानवरों के लिए विकसित किए गए देश के पहले कोविड रोधी टीके ‘एनोकोवैक्स’ को बृहस्पतिवार 9 जून 2022 को जारी किया।  

इस टीके को हरियाणा स्थित आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स (एनआरसी) द्वारा विकसित किया गया है।