यूपीएससी टॉपर और IAS अधिकारी टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान ने सगाई की घोषणा कर दी है। उन्होंने डॉ. मेहरीन काजी से सगाई कर ली है और खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

डॉ. मेहरीन काजी इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं। वह चिकित्सा क्षेत्र के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहती हैं। डॉ. मेहरीन काजी को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जा रहा है।

डॉक्टर मेहरीन चिकित्सा क्षेत्र के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहती हैं। महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

डॉक्टर मेहरीन खुद को 'सपने देखने वाली' और ' एचिवर' बताती हैं। मेहरीन के पास मेडिसिन में एमडी है और कथित तौर पर वह काफी समय से अतहर को डेट कर रही है। 

डॉ. मेहरीन ने यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है। वह खुद को अनुशासित और आत्मविश्वासी चिकित्सक  के रूप में वर्णित करती हैं।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों की सगाई मई के महीने में हुई थी और अब अक्तूबर तक वे निकाह कर सकते हैं। सगाई की पुष्टि अतहर ने देर रात अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम वॉल पर की।

वहीं उनकी मंगेतर  डॉक्टर मेहरीन काजी ने भी वीडियो जारी कर इस रिश्ते पर मुहर लगा दी। डॉक्टर मेहरीन ने पंजाब के फरीदकोट और दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी समेत यूके और जर्मनी से पढ़ाई की है।

उधर, IAS अतहर आमिर की पहली पत्नी टीना डाबी ने भी तलाक के बाद IAS प्रदीप गवांडे से शादी रचा ली। प्रदीप राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं। टीना और प्रदीप दोनों ही राजस्थान कैडर में पदस्थ हैं।

बता दें कि साल 2015 में दिल्ली की टीना डाबी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की थी, उसी साल जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर की भी यूपीएससी में दूसरी रैंक आई थी।

मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार पनपा और ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और 2021 में टीना और अतहर के रास्ते अलग हो गए थे।