Weather Update in India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रिमझिम बारिश के चलते पारा लुढ़क गया और मौसम खुशगवार हो गया है. इसकी वजह से यहां पर फिलहाल लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली है.

जबकि दूसरी तरफ, देश के उत्तरी और मध्य भारत के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी(Heat) के बाद अब मानसून(Monsoon) की आहट के बीच तापमान(Temperature) में गिरावट नजर आ रही है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग(India Meteorological Department) के अनुसार संभावना जताई गई है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 23 जून से 29 जून के बीच उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई इलाकों को कवर कर सकता  है।

आईएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून अब मध्य और पूर्वी भारत की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है.

आईएमडी की ओर से गुरुवार को कहा गया कि देश के सभी हिस्सों में हीटवेव (लू) का प्रभाव अब खत्म हो रहा है. हीटवेव की स्थिति 16 जून से समाप्त हो गई है.

तो वहीं मध्य प्रदेश में मानसून (Madhya Pradesh weather) ने दस्तक दे दी है. अरब सागर से आगे बढ़ा मानसून महाराष्ट्र से सटे प्रदेश के हिस्सों में दस्तक दे चुका है.

जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक बुरहानपुर, बैतूल और खंडवा जिलों में पहुंचा है. बारिश अब प्रदेश में धीरे-धीरे सब जिलों में शुरू होगी.

आज राजधानी भोपाल सहित सागर संभाग, जबलपुर संभाग, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश के आसार है.