एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का 23 मई को कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. उनके निधन ने बाद टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक का माहोल है. 

हर किसी को उनके मौत का झटका लगा है. उनके चाहनेवालें अब भी ये मानने को तैयार नहीं है कि उन्होंने  इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया.

बता दे वैभवी महज 32 साल की थी. उन्होंने कई टीवी शो में काम किया था. ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से लेकर सीआईडी तक का वो हिस्सा रह चुकी हैं. 

वैभवी भले ही कुछ वक्त से टीवी इंडस्ट्री से गायब थी लेकिन वो अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए एंटरटेन करती रहती थी. 

वैभवी उपाध्याय ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के अलावा 'जीरो किलोमीटर्स', 'प्लीज फाइंड अटैच्ड', 'छपाक', 'सिटीलाइट', 'क्या कुसूर है अमरा का', 'संरचना' जैसी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है।

वैभवी उपाध्याय की उम्र 39 साल थी। उनका जन्म 25 जुलाई 1984 को हुआ था। वैभवी उपाध्याय के भाई का नाम अंकित उपाध्याय है। वह उनके साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करती नजर आती थीं।

वैभवी उपाध्याय के पापा का नाम दिलीप चंद्रकांत उपाध्याय है और मां का नाम चेतना दिलीप उपाध्याय है। इन दोनों का बेटी को कम उम्र में खोने के कारण रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

उन्होंने अपनी मौत के 16 दिन पहले इंस्टाग्राम पर भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया था. उनकी पोस्ट में जिंदगी से जुड़ी कुछ बाते लिखी थी. 

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ एक कार में ट्रैवल कर रही थी तभी एक शार्प टर्न पर गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई. वहीं वैभवी की मौत से टीवी इंडस्ट्री सदमे में है.

वैभवी अपने पूरे सफर में सीआईडी और अदालत जैसे कई प्रमुख शो का हिस्सा रही हैं, वैभवी ने 2020 में दीपिका पादुकोण के साथ 'छपाक' फिल्म और 'तिमिर' (2023) में भी काम किया था।