पश्चिम बंगाल बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च तक किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 8.52 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था। नतीजों की घोषणा हो चुकी है।

WB बोर्ड आज बारहवीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 12वी परीक्षा 2023 के परिणाम आज, 24 मई, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर रिलीज कर दिया गया है। 

इसके अलावा आप wbresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

परिणाम के साथ-साथ पास प्रतिशत और टॉपर लिस्टर सहित अन्य डिटेल्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। 

पश्चिम बंगाल एचएस परिणाम 2023 की घोषणा भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी।

सुषमा खान और अबू समा (495 अंक या 99 प्रतिशत) हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, Chandrabindu Maity, श्रेया मल्लिक और Piyali Das ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान पर रहे हैं।

WB HS result 2023: Subharangshu ने हासिल की पहली रैंक Subharangshu Sardar ने 12वीं कक्षा में 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। उन्होंने 496 अंक प्राप्त किए हैं।

WB HS result 2023: Subharangshu ने हासिल की पहली रैंक Subharangshu Sardar ने 12वीं कक्षा में 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। उन्होंने 496 अंक प्राप्त किए हैं।

West Bengal HS Result 2023: लड़कियां रहीं आगे लड़कियों का पास प्रतिशत: 86% लड़कों का पास प्रतिशत: 91.68%

91 फीसदी से ज्यादा लड़के पास वेस्ट बंगाल में 12वीं के रिजल्ट में लड़कों का पास प्रतिशत 91.86 फीसदी रहा है। वहीं, जल्द ही लड़कियों का पास प्रतिशत भी मालूम चलेगा।