Tuesday, November 19, 2024
HomeNewsPF: पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर और उसके फायदे

PF: पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर और उसके फायदे

पीएफ जमा राशि पर भले ही काम ब्याज दर मिले इसके वाबजूद इसके कई फायदे है जो हम आप को यहाँ पर बतायेगे।

PF: सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% कर दी है। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत बनाई गई एक सेवानिवृत्ति लाभ योजना है। यह योजना उन लोगों पर लागू होती है जो कार्यरत हैं। ईपीएफ योजना के अनुसार, नियोक्ता कर्मचारी के वेतन से एक निश्चित राशि का योगदान काटता है और उसके ईपीएफ खाते में जमा करता है। एक नियोक्ता भी कर्मचारी के ईपीएफ खाते में योगदान देता है।

पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर (Interest Rates on PF)

सेवानिवृत्ति पर, कर्मचारी को ईपीएफ का एकमुश्त कोष मिलता है, जिसमें कर्मचारी का योगदान, नियोक्ता का योगदान और हर साल जमा की जाने वाली ब्याज राशि शामिल होती है। सरकार ईपीएफ खातों पर ब्याज दर की नियमित रूप से समीक्षा करती है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अधिसूचित ब्याज दर 8.15% है।

5 वर्षो में पहली वार EPF खाते में मिलेगा सब से कम ब्याज

पीएफ(PF) क्या है (What is PF)

PF एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है। जब कोई नौकरी करता है तब कंपनी या आर्गेनाइजेशन उस कर्मचारी का एक PF अकाउंट खोलता है। इस स्कीम के तहत हर महीने कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% कट कर सीधे PF अकाउंट में जमा हो जाता है। उतना ही पैसा कंपनी या आर्गेनाइजेशन भी कर्मचारी के खाते में जमा करती है। इसी जमा राशि पर आप को ब्याज मिलता है जो की इस साल 8.15% है।

EPFO New Feature के जरिये आप आसानी से PF निकाल सकेंगे

पीएफ से मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है (Benefit Of PF Account)

पीएफ(PF) के जरिये मिलेगी पेंशन

जैसा की आप जानते है की पीएफ में कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% कट कर जमा होता है ठीक 12% कंपनी भी पीएफ अकाउंट में जमा कराती है। कपनी के 12% का हिस्सा 2 भागो में बता होता है। 3.67% पीएफ कंट्रीब्यूशन में और 8.33% पेंशन फण्ड में जमा होता है। जब आप रिटायर होते है तब से आप को पेंशन मिलाना स्टार्ट हो जाती। पेंशन की रकम आप के पीएफ में जमा राशि पर निर्भर करती है।

6 लाख से अधिक पेंशनधारकों को EPFO दे रहा बड़ी खुशखबरी

पीएफ(PF) राशि और उस पर ब्याज होता है टैक्स फ्री

इनकम टैक्स की गाइडलाइन के अनुसार PF में जाने वाले कॉन्ट्रिब्यूशन पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं। उसके साथ ही पीएफ राशि और उस पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है। हालाँकि मेच्यॉरिटी के पहले PF विड्रावल पर कुछ टैक्स देना पड़ता है। जिन व्यक्तियों के पास पैन नहीं है, उनके लिए ईपीएफ की कर योग्य निकासी पर टीडीएस दर 30% से घटाकर 20% कर दी गई है।

मैच्योरिटी के पहले भी निकाल सकते है PF से पैसे

रिटायरमेंट के बाद पीएफ का पैसा उसके ब्याज के साथ एकमुस्त में निकला जा सकता है। पफ का पैसा रिटायरमेंट के पहले भी कुछ परिस्थियों में निकला जा सकता है। जैसे अगर आपकी जॉब छूट गई है और एक महीने से बेरोजगार हैं तो आप अपने PF अकाउंट से 75 फीसदी रकम निकाल सकते हैं। बाकी 25 फीसदी रकम जॉब छूटने के दो महीने के बाद निकाली जा सकती है। अगर PF में 5 साल से कम कंट्रिब्यूट किया है तो निकाली गई रकम पर आपको टैक्स देना होगा। इसके अलावा बच्चे, भाई, बहन या खुद की शादी के लिए 50% रकम निकाल सकते हैं बशर्ते आप ने 7 साल तक पफ कंट्रीब्यूशन किया हो यानि की आप ने 7 साल जॉब की हो। बच्चों या खुद की पढ़ाई के लिए, मेडिकल इमर्जेंसी या घर खरीदने आदि के लिए भी पैसा निकाला जा सकता है।

EPFO ने 9 लाख कर्मचारियों के खातों को किया ब्‍लॉक, जाने क्यों?

पीएफ पर मिलता है इंश्योरेंस

आप को बता दे की आप के PF जमा राशि पर आप को इंश्योरेंस कवर मिलता है। इसके लिए आप कोई कोई अतरिक्त राशि जमा नहीं करनी पड़ती। EPFO की स्कीम, एंप्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) के तहत पीएफ खाताधारकों को यह सुविधा मिलती है। EDLI के अंतर्गत किसी कर्मचारी को न्यूनतम 2,5 लाख और अधिकतम 6 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मुफ्त में मिलता है। अगर किसी कर्मचारी की आकस्मिक मौत हो जाती है तो उसके परिवार वाले इंश्योरेंस राशि क्लेम कर सकते हैं।

PPF Scheme 2019: नए नियमों के तहत पीपीएफ खाते में क्‍या हुआ बदलाव

PF से मिलता है बड़ा रिटायरमेन्ट फण्ड

जैसा की आप जानते है की आप की सैलरी के बेसिक का 12% काट कर आप के पीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है। और उतना ही पैसा कंपनी को भी आप के अकाउंट में जमा करना होता है। इस प्रकार जैसे जैसे आप की सैलरी बढ़ती जाती है वैसे ही आप का पीएफ कंट्रीब्यूशन भी बढ़ता जाता है और आप के रिटायरमेन्ट तक आप के पीएफ में अच्छी खासी रकम जमा हो जाती है।

पीपीएफ के नए नियमों (PPF New Rules) में हुए पांच बदलाव, जाने विस्तार से

ज्यादा रिटर्न मिलने की होती है संभावना

EPFO आपके पीएफ का पैसा ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में भी निवेश करता है, जिससे आप को ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है। EPFO कुल डिपॉजिट का 5-15% तक का निवेश किया जाता है। EPFO अपने ऐनुअल ऐक्रुअल्स का 85 प्रतिशत हिस्सा डेट मार्केट में और 15 प्रतिशत हिस्सा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के जरिए इक्विटीज में लगाता है।

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्‍या?

पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI) क्‍या है इसके कौन-कौन से प्‍लान हैं?

PM किसान सम्‍मान निधि योजना लिस्‍ट, स्‍टेटेस और रजिस्‍ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments