पर्थ में खेला जा रहा इंडिय और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच का पहला दिन खतम हो गया है। जिसमें हमको गेंदबाजों का कहर देखने को मिला, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन ही बना पाई। ऐसा लग रहा था जैसे मानो ऑस्ट्रेलिया के बॉलर हावी हो गए हैं हमारे लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं लेकिन भारतीय टीम भी जीत फतह करने आई है तो ऐसे में हार कैसे मान सकते हैं, भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 67 रन पे 7 विकेट का पतन कर चुके हैं।
IND vs AUS: कैसी रही भारतीय पारी
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा नीतिश रेड्डी 41, पंत 37 और के एल राहुल ने 26 जोड़े बाकी की टीम एक बार फीस फिसड्डी साबित हुई। विराट कोहली, जायसवाल और सीरज ने बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और बाकी खिलाड़ियों में दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं किया ध्रुव जुरैल 11 रन के अलावा।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हेजलवुड 4 विकेट लिए और स्टार्क और मार्श और कमिन्स ने 2 2 विकेट चटकाए। एक बार फिर विराट कोहली ने उम्मीदों पे पानी फेर दिया । ऐसा लग रहा था कि विराट का बल्ला काफी लंबे समय से खामोश है इस बार कुछ कमाल करेगा लेकिन इस बार भी असफल रहा।
IND vs AUS:कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 67 रन बनाकर 7 विकेट खो दिए थे जिसमे से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 20 का आंकड़ा भी पार नहीं किया। एलेक्स कैरी 19, नाथन 10 और ट्रेविस हेड ने 11 बनाए, बाकी पूरी टीम ने दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिया और सीरज ने 2, हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया को अभी भी 83 रन और बनाने हैं भारत के स्कोर को पाने के लिए, देखते हैं अगले दिन का खेल कैसा रहेगा।
Top 10 Sports: दुनिया के टॉप 10 खेल कौन से हैं?
ind vs aus Timing in India | जानें हर सेशन की टाइमिंग
पहले टेस्ट मैच का पहला सेशन सुबह 7 बजकर 50 मिनट से शुरु होकर 9 बजकर 50 मिनट तक खेला जाएगा. वही दूसरा सेशन 10.30 बजे से शुर होकर दोपहर के 12.30 बजे तक खेला जाएगा. वही मैच का आखिरी सेशन 12 बजकर 50 मिनट से शुरुकर होकर 2 बजकर 20 मिनट तक खेला जाएगा.