Sunday, December 22, 2024
HomeNewsदेवास में किसानों का धरना प्रदर्सन: कपूरी खरीदी केंद्र का मुद्दा गरमाया

देवास में किसानों का धरना प्रदर्सन: कपूरी खरीदी केंद्र का मुद्दा गरमाया

रीवा मध्य प्रदेश देवास, (6 Dec 2024):देवास सहकारी समिति का खरीदी केंद्र कपूरी सेंटर को लेकर किसानों में भारी रोष है। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है की कुछ सरकारी अधिकारी और स्थानीय ठाकुर समाज के लोगों द्वारा इस केंद्र को पटना प्राइवेट वेयरहाउस में शिफ्ट करवाने के प्रयासों के विरोध में किसानों ने आज धरना प्रदर्शन किया।

विधायकों का दखल और प्रशासन का उलटफेर

विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के अनुशंसा पत्र के आधार पर कल कलेक्टर ने खरीदी केंद्र को वापस कपूरी वेयरहाउस करने के आदेश दिए थे। लेकिन कल (6 Dec) दोपहर बाद ही सरकारी अधिकारियों ने इसे फिर से पटना वेयरहाउस करने के आदेश जारी कर दिए।

सैकड़ों किसानों का धरना प्रदर्शन

इस मनमाने फैसले के विरोध में देवास, रौरा, माला, खैरा, पिपरहा, संसारपुर, रजहा, बेलवा आदि गांवों के लगभग 400 किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक धरना दिया और एसडीएम सिरमौर और तहसीलदार सिरमौर के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान कई लोग लम्बे समय तक ट्रैफिक जाम में फसे रहे। प्रदर्शन कर रहे लोगो नो बताया की एम्बुलेंस और ऐसे बहनो को जाने दिया गया जिसे मेडिकल इमरजेंसी सर्विसेज की जरूरत थी।

किसानो कि परेशानिया और मांग

किसानो का कहना है कि सहकारी समिति का खरीदी केंद्र कपूरी सेंटर देवास और कई गांव के किसानो के लिए काफी नजदीक परता है जिससे किसानो को घर से केंद्र तक फसल ले जाने कोई कठिनाई नहीं होती , लेकिन हाल ही में कपूरी सेंटर को बदल कर पटना प्राइवेट वेयरहाउस कर दिया गया, जो की किसानो के लिए काफी दूर पड़ता है। बिक्री केंद्र में जब किसान अपनी फसल बेचने के लिए इतनी दूर ले जाता है तो उसे अपनी बारी का इंतजार करते हुए कई दिन बीत जाते है और इस दौरान फसल चोरी होने कि संभावना बानी रहती है। किसानो का कहना है की पटना सेण्टर तक फसल पहुंचाने में उन्हें ढेर सारा खर्च आता है।

किसानों की चेतावनी: उग्र आंदोलन की तैयारी

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि कल तक कपूरी खरीदी केंद्र को बहाल नहीं किया गया तो वे सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राली के साथ सड़क जाम करेंगे। किसानों ने यह बात तहसीलदार साहब को भी बता दी है

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments