PF Withdrawal Rules: घर खरीदने, बनाने और पुनर्निर्माण के पीएफ (PF) से पैसे निकालने के नियम बताने के पहले यह जानना जरूरी है की पीएफ क्या है उसमे आप का और आर्गेनाइजेशन का कितना कंट्रीब्यूशन है। जिसके आधार पर हे पीएफ विड्रावल के रूल्स लागू होते है।
पीएफ(PF) क्या है (What is PF) ?
PF एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है। जब कोई नौकरी करता है तब कंपनी या आर्गेनाइजेशन उस कर्मचारी का एक PF अकाउंट खोलता है। इस स्कीम के तहत हर महीने कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% कट कर सीधे PF अकाउंट में जमा हो जाता है। उतना ही पैसा कंपनी या आर्गेनाइजेशन भी कर्मचारी के खाते में जमा करती है। इसी जमा राशि पर आप को ब्याज मिलता है। आप को बता दे कि कंपनी या आर्गेनाइजेशन का केवल 3.67% योगदान कर्मचारी भविष्य निधि (PF) खाते जमा होता है और शेष 8.33% कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जमा हो जाता है।
पीएफ(PF) पर ब्याज दर घटने के वाबजूद इसके है कई फायदे
PF से पैसा निकालने से पहले इन बातो का रखे विशेष ध्यान (Important Points to Remember before Withdrawing PF)
PF सेवानिवृत्ति के उद्देश्य के लिए बनाई गई एक निवेश योजना है। इससे कर्मचारी को तब तक पैसे नहीं निकलना चाहिए जबतक की वह बहुत ही जरूरी न हो। हालाँकि, यदि कोई सदस्य अपने पीएफ खाते से राशि निकालना चाहता है, तो उसे इन पीएफ निकासी नियमों को ध्यान में रखना चाहिए।
- 5 साल के भीतर पीएफ(PF) से पैसे निकलने पर देना होगा टैक्स।
- नौकरी बदलने की स्थित में पीएफ से पैसा निकालना जरुरी नहीं है आप उसे नए पीएफ में ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा आसानी से ट्रांसफर करा सकते है।
- जॉब करते हुए आप पीएफ से पैसे कुछ ही केसेस में निकाल सकते है उनमे से एक है घर बनाना या फिर खरीदना।
5 वर्षो में पहली वार EPF खाते में मिलेगा सब से कम ब्याज
घर खरीदने या बनाने के लिए पीएफ निकालने के नियम (PF Withdrawal Rules for purchasing or constructing house)
- एक कर्मचारी को न्यूनतम 5 साल की कुल सेवा पूरी पीएफ से पैसे निकाल सकता है। इसका मतलब ये हुवा की कर्मचारी ने 5 साल तक पीएफ में कंट्रीब्यूशन किया हो।
- घर खरीदने और इसके निर्माण के लिए कर्मचारी अपनी पूरी सर्विस में बस एक बार ही पीएफ निकल सकता है।
- प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कर्मचारी के नाम पर अथवा संयुक्त रूप होना चाहिए।
- प्लॉट खरीदने के लिए मासिक वेतन का 24 गुना / मकान खरीदने या निर्माण के लिए मासिक वेतन का 36 गुना या फिर कर्मचारी के कुल और उसके नियोक्ता(कंपनी) के हिस्से के साथ-साथ ब्याज राशि को निकाल सकता है।
EPFO New Feature के जरिये आप आसानी से PF निकाल सकेंगे
घर के पुनर्निर्माण लिए पीएफ निकालने के नियम (PF Withdrawal Rules for renovating and reconstructing house)
- कर्मचारी 5 साल की सर्विस के बाद ही घर के पुनर्निर्माण के लिए पीएफ से पैसे निकाल सकता है ।
- घर पुनर्निर्माण के लिए कर्मचारी अपनी पूरी सर्विस में बस एक बार ही पीएफ निकल सकता है।
- प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कर्मचारी के नाम पर अथवा संयुक्त रूप होना चाहिए।
- कर्मचारी पीएफ खाते से अपनी मासिक सैलरी का 12 गुना पैसा निकाल सकते हैं।
होम लोन चुकाने के लिए पीएफ निकालने के नियम (PF Withdrawal Rules for repaying Home Loan)
- कर्मचारी 3 साल की सर्विस के बाद ही होम लोन का बकाया चुकाने के लिए पीएफ से पैसे निकाल सकता है ।
- होम लोन का बकाया चुकाने के लिए कर्मचारी अपनी पूरी सर्विस में बस एक बार ही पीएफ निकल सकता है।
- प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कर्मचारी के नाम पर अथवा संयुक्त रूप होना चाहिए।
- होम लोन का बकाया चुकाने के लिए कर्मचारी 90% तक पीएफ राशि निकाल सकता है।
EPFO ने 9 लाख कर्मचारियों के खातों को किया ब्लॉक, जाने क्यों?
पीएफ कैसे निकालें (How to withdraw pf)
कर्मचारी पीएफ(PF) निकालने के लिए ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पीएफ के नए नियमो के आ जाने के बाद अब कर्मचारी EPFO पोर्टल के जरिये आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें
Facebook: 360 Samachar
Twitter: 360 Samachar
Instagram: 360 Samachar
ये भी पढ़ें:
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्या?
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) क्या है इसके कौन-कौन से प्लान हैं?
PM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट, स्टेटेस और रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया