Thursday, November 21, 2024
HomeNewsपीपीएफ के नए नियमों (PPF New Rules) में हुए पांच बदलाव, जाने...

पीपीएफ के नए नियमों (PPF New Rules) में हुए पांच बदलाव, जाने विस्तार से

पीपीएफ के नए नियम (PPF New Rules): सरकार ने मौजूदा पीपीएफ स्‍कीम 1968 को PPF Scheme 2019 से बदल दिया है जो कि अब तक के मौजूदा नियमों की तुलना में 5 बदलाव को दर्शाते हैं। आइये जानते है क्या है नए बदलाव।

पीपीएफ के नए नियम (PPF New Rules): भारत सरकार ने पिछले साल लघु बचत योजना (small savings scheme) यानि पीपीएफ(PPF) या पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) से संबंधित कुछ नियमों में संशोधन किया था। सरकार ने मौजूदा पीपीएफ स्‍कीम 1968 को PPF Scheme 2019 से बदल दिया है जो कि अब तक के मौजूदा नियमों की तुलना में 5 बदलाव को दर्शाते हैं।

पीपीएफ के 5 नए बदले हुए नियम कुछ इस प्रकार है (5 New Changed Rules Of PPF)

  • 1) पीपीएफ मैच्योरिटी को बढ़ाया जा सकता है (PPF Maturity Can Be Extended)

मूल पीपीएफ खाते (original PPF account) की मैच्योरिटी की तारीख से एक साल के भीतर पीपीएफ खाते (डिपॉजिट के लिए) का विस्तार (extend) किया जा सकता है। इसके लिए आप को फॉर्म 4 के जरिए आवेदन करना होगा। पहले पीपीएफ अकाउंट के विस्तार के लिए निवेशक (investor) को फॉर्म H जमा करना होता था।

इसी तरह, मैच्योरिटी के बाद पीपीएफ खातों को आगे बगैर जमा किए जारी रखा जा सकता है। शेष राशि समय-समय पर सरकार द्वारा अधिसूचित (notified) ब्याज मिलता रहेगा। यदि पीपीएफ खाते को बिना जमा (without deposit) के जारी रखा जाता है, तो खाताधारक हर वित्तीय वर्ष में एक बार इससे पैसे निकाल सकता है।

PPF Scheme 2019
PPF Scheme 2019

EPFO New Feature के जरिये आप आसानी से PF निकाल सकेंगे

  • 2) एक साल में कई बार जमा कर सकते है पीपीएफ खाते में (In A Year Multiple Deposit Can Be Done In PPF Account )

पीपीएफ नियमो में बदलाव के पहले खाताधारक एक साल में केबल 12 बार ही जमा कर सकते थे लेकिन अब नए नयम के आने के बाद खाताधारक एक साल में 50 रुपये के मल्टिपल में कई बार जमा (deposit) कर सकता है। आप को बता दे की खाताधारक एक साल में कुल 1.5 लाख रुपये ही जमा कर सकता है।

  • 3) प्रीमैच्योर पीपीएफ खाते को भी बंद किया जा सकेगा (Premature PPF Account Can Be Closed Prematurely)

नए पीपीएफ नियम के तहत पता बदलने की स्थित में पीपीएफ अकाउंट मैच्योरिटी के पहले भी बंद किया जा सकता है। इसके लिए आप को पासपोर्ट, वीजा की कॉपी या इनकम टैक्स रिटर्न का डीटेल देना होगा।

नियमो में बदलाव के पहले कुछ खास वजहों पर ही खाता बंद करने का प्रावधना था। जैसे की अकाउंट खोलने के 5 साल के बाद हायर एजुकेशन पर खर्च या मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए पैसे की जरूरत पड़ने पर इसे मैच्योरिटी से पहले बंद किया जा सकता था।

  • 4) पीपीएफ ऋण पर ब्याज दर घटी (PPF Loan Interest Rate has been reduced)

पीपीएफ खाताधारक खाता खोलने के तीसरे से छठे वित्तीय वर्ष के बीच ऋण (Loan) के लिए आवेदन कर सकता है। भारत सरकार ने PPF तहत लिए गए लोन पर लगने वाली ब्याज दर को 2% से घटाकर 1% कर दिया है। पहले लोन पर 2% का ब्याज देना पड़ता था।

  • 5) पीपीएफ ऋण भुगतान (PPF Loan Payment)

पीपीएफ खाताधारक को 36 महीने से अंदर लोन चुकाना होता है। यदि लोन को ३६ महीने के अंदर नहीं चूका पाते है तो बचे हुए लोन राशि पर 6% प्रति वर्ष की दर से ब्याज लगेगा।

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्‍या?

पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI) क्‍या है इसके कौन-कौन से प्‍लान हैं?

6 लाख से अधिक पेंशनधारकों को EPFO दे रहा बड़ी खुशखबरी

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments