दिल्ली में सीएए समर्थक और सीएए बिरोधियो के बीच झड़प। ४ लोगो की मौत

दिल्ली में सीएए समर्थक और सीएए बिरोधियो के बीच झड़प। जिसमे रिपोर्ट के अनुसार 4 लोगो की मौत हो गई और कई लोग घायल है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आज दोपहर और साम की ये घटना है जब Pro CAA Protester और Anti CAA Protester एक दूसरे के सामने आ गए. CAA के बिरोध में बिरोध कर रहे लोगो ने जम कर पथ्थर बरसाए. आप वीडियो में देख सकते है की किस तरह से एक आदिमी पिस्टल से पुलिस और लोगो पर ओपन फायरिंग कर रहा है. जिसे पुलिस एक बेसहारा की तरह बस देख रही है.

इस घटना के बाद दिल्ली में धरा 144 लगा दी गई है. यदि बिरोध की नाम पर दिल्ली में ये सब हो सकता है तो किसी अन्य राज्य में तो ये करना एक साधारण बात होगी.

क्या सरकार को दिल्ली पुलिस को खुली छूट दे देनी चाहिए या फिर आर्मी को डिप्लॉय कर देना चाहिए.
अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताये.

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्‍या?

पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI) क्‍या है इसके कौन-कौन से प्‍लान हैं?

 

Leave a Comment