CAB के खिलाफ प्रदर्शन के चलते दिल्‍ली के उत्‍तर पूर्वी इलाके में धारा 144 लागू

CAB यानी नागरिकता संशोधन बिल के विरोध के चलते जामिया से शुरु हुई हिंसा पूरे दिल्‍ली में फैलती जा रही है जिसके चलते सरकार को कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मंगलवार को सीलमपुर-जाफराबाद इलाके में भोर में हिंसा के मामले के बाद बुधवार को दिल्ली के उत्तर-पूर्व जिले में धारा 144 लगाई गई। साथ ही पुलिस ने कुल तीन एफआईआर दर्ज की हैं।

Jamia Protest: जामिया हिंसा में 10 लोग गिरफ्तार, सभी का है आपराधिक रिकॉर्ड

तो वहीं इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं, बाकी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी की गई है। एक एफआईआर ब्रजपुरी में पथराव की घटना को लेकर भी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन में आपराधिक किस्म के लोग भी थे, जिन्होंने हिंसा भड़काई।

प्रदर्शन करने के लिए लगभग 2 हजार लोग इकट्ठा हुए थे

आपको बता दें कि मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ जामिया के बाद पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी जमकर बवाल हुआ था। नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लगभग 2 हजार लोग इकट्ठा हुए थे। भीड़ ने सीलमपुर टी प्वाइंट से जाफराबाद टी प्वाइंट के बीच पथराव किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया था, कई बसों में तोड़फोड़ भी की। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।

निर्भया केस (Nirbhaya Case): सुप्रीम कोर्ट (SC) ने खारिज की दोषी की दलील, अगली सुनवाई पर हो सकती है फांसी

तो वहीं बवाल होने के बाद वेलकम, जाफग्राम, मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थे। हालांकि अब सभी मेट्रो स्टेशन का आवागमन जारी कर दिया गया है।

नागरिकता संशोधन कानून (CAB) के खिलाफ निकाली रैली, लगाए नारे

जानकारी हो कि पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मंगलवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रैली निकाली गई, जिसके दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीलमपुर टी प्वाइंट पर लोग एकत्र हुए और दोपहर करीब 12 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक मूल्यांकन (एनआरसी) और सरकार के विरोध में नारे लगाए।

ट्राई (Trai): जियो को झटका, एयरटेल और वोडाफोन के लिए गुड न्‍यूज

Hindi News (हिंदी समाचार): Get updated with all news like business news, idea, entertainment, tech,sports, politics and life style related news from all over India and around the world. यहां पर आपको हिंदी समाचार जैसे देश-दुनिया, बिजनेस, मनोरंजन, टेक, खेल पॉलिटिक्‍स और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

Leave a Comment