इस साल 6 लाख टन कम पैदा होगी प्याज, ये है वजह This year 16 lac tons of onion will be produced less due to weather resistance
अनुमान : देशभर में प्याज का उत्पादन 53.73 लाख टन होने की संभावना
इस साल मौसम की प्रतिकूलता की वजह से प्याज का उत्पादन कम हो सकता है। केंद्र सरकार ने संसद में कहा कि इस साल देशभर में प्याज की 69.9 लाख टन पैदावार का अनुमान था, लेकिन बदली परिस्थितियों में 53.73 लाख टन उत्पादन की संभावना है। यानी इस साल 16 लाख टन प्याज कम पैदा होगा।
Test Cricket में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले इस दिग्गज बॉलर का सन्यास
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने लोकसभा में विभिन्न कारणों से फसलों को होने वाले नुकसान और किसानों पर केंद्रित चर्चा का जवाब देते हए कहा। उन्होंने कहा कि 2019 के अग्रिम आकलन में प्याज 69.9 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया गया था लेकिन मौसम में गड़बड़ी के कारण अब 53.73 लाख टन पैदावार की संभावना है। इससे 15.88 लाख टन की कमी की भरपाई करने के लिए सरकार उपाय कर रही है। क्षति की भरपाई के लिए किसान फसल बीमा योजना के तहत भुगतान और राष्ट्रीय आपदा राहत बल द्वारा भुगतान किए जाने की भी जानकारी दी।