UPPSC: छात्र आंदोलन एक राष्ट्र एक परीक्षा की माँग

UPPSC ने कई शिफ्टों में परीक्षा और उसके नॉर्मलाइजेसन के फैसले को वापस लिया.

उत्तर प्रदेश में UPPSC परीक्षा को ले कर कुछ दिनों पहले एक नोफिकेशन जारी किया गया था , जिसके अनुसार UPPSC की परीक्षा को कई चरणों में आयोजित किये जाने की योजना बनाई गई. इसके तहत परीक्षा के रिजल्ट मार्क्स नॉर्मलाइजेसन के तहत घोषित किये जाते.

इस नोटिफिकेशन के आने के बाद छात्रों के बीच काफी आक्रोश फ़ैल गया. छात्र इस नोटिफिकेशन के बाद अंदोलन पर उतर आये और एक राष्ट्र और एक परीक्षा की मांग करने लगे.

मार्क्स नॉर्मलाइजेसन क्या है ?


आप को बता दे की जब कोई भी परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाती है तो इस बात का ध्यान रखा जाता है की जो प्रश्न पहले चरण की परीक्षा में आये है वो रिपीट न हो. ऐसा करने से कई बार प्रश्न की कठिनता बढ़ जाती है. उन कठिन प्रश्नो की वजह से मार्क्स नॉर्मलाइजेसन किया जाता है ताकि जिन बच्चो को कठिन प्रश्न आये और उनके साथ कोई अन्याय न हो इसके लिए मार्क्स नॉर्मलाइजेसन किया जाता है .

छात्रों की मांग एक राष्ट्र और एक परीक्षा
आप को यह भी बता दे कई बार मार्क्स नॉर्मलाइजेसन की वजह से छात्रों के साथ धांधली होने का पूरा मौका बन जाता है. कुछ माफिया इसका पूरा फायदा उठाते है और अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल कर के परीक्षा के परिणाम बदल देते है.

छात्र आंदोलन एक राष्ट्र और एक परीक्षा

UPPSC के नोटिफिकेशन के बाद से ही छात्र लाखो की संख्या में पप्रदर्सन पर उतर आये. पुलिस ने छात्रों पर हलका पुलिस बल का भी प्रयोग किया . इसके बाबजूद छात्र डटे रहे . इसको देखते हुए UPPSC ने अपना फैसला वापस ले लिया और नोटिफिकेशन जारी करते हुए बतया की परीक्षा एक ही दिन में कराई जाएगी.

क्या सारी परीक्षाएं एक ही दिन कराई जानी चाहिए अपनी राय कमेंट कर के जरूर दे .

Leave a Comment