Saturday, December 21, 2024
HomeNewsहलवा रस्‍म: वित्‍त मंत्रालय की Halwa Ceremony क्‍या है बजट से इसका...

हलवा रस्‍म: वित्‍त मंत्रालय की Halwa Ceremony क्‍या है बजट से इसका क्‍या संबंध है?

बजट 2020 (Budget 2020): इस बार, पारंपरिक हलवा समारोह या हलवा रस्‍म (Halwa Ceremony), जो हर साल बजट की आधिकारिक शुरुआत का प्रतीक है, संसद में केंद्रीय बजट प्रस्तुति से 10 दिन पहले, यानी 20 जनवरी 2020 आज सोमवार को होगा।

हलवा रस्‍म: पारंपरिक हलवा समारोह या हलवा रस्‍म (Halwa Ceremony), जो हर साल बजट की आधिकारिक शुरुआत का प्रतीक है, संसद में केंद्रीय बजट प्रस्तुति से 10 दिन पहले होता है। इस साल के हलवा रस्‍म में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल होंगे। यह समारोह, जो बजट के लिए दस्तावेजों की छपाई को चिह्नित करता है, सचिवालय भवन के उत्तरी ब्लॉक में होगा, जहां वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय स्थित हैं। आपको बता दें कि बजट 1 फरवरी को प्रस्‍तुत किया जाएगा।

तो आइए आपको हलवा रस्‍म के बारे में विस्‍तार से बताते हैं:

Budget की परिभाषा, अर्थ और बजट प्रकार के बारे में संपूर्ण जानकारी

हलवा रस्‍म क्‍या है? (What Is Halwa Ceremony?)

हर साल, सरकार बजट पेश करने से कुछ दिन पहले एक हलवा समारोह की मेजबानी करने की वार्षिक परंपरा का पालन करती है। हलवा बनाने से लेकर बजट की सारी प्रक्रियाएं इसी दिन से शुरु हो जाती हैं। इस रस्‍म के तौर पर भारतीय मिठाई को एक बड़े बर्तन में तैयार किया जाता है और समारोह के हिस्से के रूप में वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों को परोसा जाता है।

शादी आप करेंगे 2.5 लाख रुपए सरकार देगी, ऐसे मिलेगा फायदा

बजट कर्मचारियों को परिवार से कर दिया जाता है दूर

हलवा समारोह के बाद मुख्य बजट की कॉपी की प्रिंटिंग शुरु हो जाती है। करीब 100 अधिकारी बजट छापने की प्रक्रिया से जुड़े रहते हैं और वे 1 फरवरी को बजट पेश होने तक नार्थ ब्लाक में ही ‘बंद’ रहेंगे। यह वार्षिक बजट पेश करने से पहले किसी भी लीक को रोकने के लिए किया जाता है।

यह समारोह प्रत्येक स्टाफ के प्रयासों की सराहना करने के लिए मान्यता की एक विधि के रूप में भी कार्य करता है जो बजट बनाने की प्रक्रिया का एक हिस्सा रहा है।

Gold: इन देशों में सबसे सस्ते दाम पर खरीदें सोना

आम बजट 2023 (Union Budget 2023)

आम बजट 2023 वर्तमान एनडीए सरकार का लगातार अटवां बजट होगा और 1 फरवरी को संसद में इसका अनावरण किया जाना है। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को आम बजट पेश करेंगी। आम बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। निर्मला सीतारमण चौथी बार बजट पेश करेंगी। इससे पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।

Solar रूफटॉप सब्सिडी योजना से जुडी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें यहाँ

भारत का सामान्य या केंद्रीय बजट क्या है? (What is the General and Union Budget of India)

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार, किसी विशेष वर्ष में केंद्र सरकार के वित्तीय विवरण को केंद्रीय बजट कहा जाता है। संविधान के अनुसार, सरकार को प्रत्येक वित्तीय वर्ष की शुरुआत में संसद में बजट पेश करना होता है।

वित्तीय वर्ष की अवधि चालू वर्ष के 1 अप्रैल से अगले वर्ष के 31 मार्च तक है। सरकार को प्रस्तुत वित्तीय विवरण एक विशेष वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार की अनुमानित प्राप्तियों (राजस्व और अन्य प्राप्तियों) और व्यय को दर्शाता है।

सरल शब्दों में, बजट अगले वित्तीय वर्ष के लिए सरकार की वित्तीय योजना है। दरअसल, इसके जरिए यह तय करने की कोशिश की जाती है कि सरकार अपने राजस्व की तुलना में खर्च को किस हद तक बढ़ा सकती है।

गोल्ड लोन (Gold Loan) पर ये 6 बैंक दे रहे सबसे कम ब्याज दर

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI) क्‍या है इसके कौन-कौन से प्‍लान हैं?

PM किसान सम्‍मान निधि योजना लिस्‍ट, स्‍टेटेस और रजिस्‍ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया

15 जनवरी से इन राज्‍यों में लागू हो जाएगा ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’

6 लाख से अधिक पेंशनधारकों को EPFO दे रहा बड़ी खुशखबरी

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments