भारत सरकार ने Coronavirus (कोरोना वायरस) के फैलते प्रकोप को देखते हुए आज जनता कर्फूय (Jantacarfue) की अपील की थे। लेकिंग जब से ये अपील की गई की आप अपने घर में ही रहे और घर से ही काम करे। इसके बाद लोगो में अपने नेटिव प्लेस (होमटाउन) जाने के लिए होड़ लग गई। इसकी वजह से रेलवे स्टेसनो में भीड़ जमा होने लगी। भीड़ के जमा होने से कोरोना वायरस (coronavirus) के फैलने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता।आप को ये भी बता दे की ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों में कोरोना वायरस (coronavirus) के कन्फर्म केसेस मिले।
कोरोना वायरस से बचने का सुझाव देकर इस तरह जीत सकते हैं 1 लाख ₹ तक का इनाम
लोगो में कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रम को फ़ैलाने से रोकने के सरकार ने सारी ट्रेनों को 31 मार्च 2020 तक के लिए रद्द (कैंसिल) कर दिया है और लोगो से अपील की है की वो जहा है वही अपनी घरो में रहे। ताकि इस कोरोना वायरस (coronavirus) को फैलने सो रोका जा सके।इस मेडिकल अपपातकाल की स्थिति में आप सरकार को अपना पूरा सहयोग दे।
Coronavirus vs IndianCoronaFighters: कोरोना वायरस की इस लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी का दे साथ
coronavirus (कोरोना वायरस) के चलते ट्रेन सेवाएं रद्द होने पर रखे इन बातो का ध्यान
- जिन लोगो ने ट्रेन टिकट 22 मार्च से 31 मार्च 2020 के बीच करा के रखी रही है। उनसे सरकार ने अपील की है की अपना टिकट कैंसिल करा ले।
- 2 जून 2020 तक टिकट कैंसिल करने पर आप को पुरे पैसे रिफंड मिलेंगे।
- जहा है वही अपने घर पर ही रहे।
- कोरोना वायरस से अपने प्रियजन और पडोसी को बचाने के लिए कोरोना वायरस के लिए दी गई सलाह का पालन करे।
- कोरोना वायरस से बचने के लिए करे ये उपाय।
- 31 मार्च तक मालगाड़ी के अलावा सारी ट्रेने रहे गई बंद।
सभी देश वासियो से सरकार ने अपील की है, की आप कोरोना वायरस से जुडी अडवाइजरी को जरूर फॉलो करे। डरने की बिलकुल भी जरुरत नहीं। आप खुद जागरूख होकर और दुसरो को जागरूख करके इस वायरस के फैलने को रोकने में सरकार के मदद कर सकते है। जागरूख बने और कोरोना वायरस को फैलने से रोको। इस वायरस के लक्षण 7 से 14 दिनों की बीच पता चलते है। इसको देखते हुए भारतीय की सुरक्षा के लिहाज से सारी ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया।