अगर आप 35 लाख रुपए जीतना चाहते हैं तो आपको एक सुनहरा मौका मिल रहा है। जी हां डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने फीचर फोन यूजर्स के लिए एक पेमेंट सिस्टम तैयार करने की प्रतियोगिता रखी है, जिसके विजेता को करीब 35 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा।
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) क्या है इसके कौन-कौन से प्लान हैं?
फीचर फोन के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम तैयार करने की प्रतियोगिता
आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आईआईएम अहमदाबाद के सेंटर फॉर इनोवेशन इंक्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप (CIIE.CO), बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की साझेदारी में रखी है। इस प्रतियोगिता का ‘ग्रैंड चैलेंज पेमेंट यूजिंग फीचर फोन्स’ (Grand Challenge Payments Using Feature Phones) नाम दिया गया है। बता दें कि, यह प्रतियोगिता फीचर फोन के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम तैयार करने के लिए रखी गई है।
Roadies Auditions 2020: कब और कहां हो रहें है
कैसे मिलेगा 35 लाख रुपए
आपको यहां पर स्टेप वाय स्टेप बताएंगे कि कैसे आप 35 लाख रुपए जीत सकते हैं:
- बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको https://grand-challenge.ciie.co/ पर क्लिक करने के साथ ही पेज पर दिख रहे Apply Now पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर आपको स्टार्टअप एप्लीकेशन में पूछा गया विवरण जैसे स्टार्टअप नेम, नाम का पहला शब्द, नाम का दूसरा शब्द और ईमेल आईडी के साथ पासवर्ड भरने के साथ ही सभी शर्तों को मानते हुए नीचे दिए गए अगले बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2020 है। विजेता की घोषणा 14 मार्च 2020 को की जाएगी। बता दें कि ईनाम राशि में से टैक्स भी काटा जाएगा।
- तो वहीं प्रतियोगिता में तीन विजेता चुने जाएंगे। पहला इनाम 50 हजार डॉलर यानी लगभग 35,84,275 रुपए का है। दूसरा इनाम 21,50,565 रुपये और तीसरा 14,33,710 रुपये का है। CIIE.CO और NCPI मिलकर विजेताओं को शॉर्टलिस्ट करेंगे।
- साथ ही इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी जो समाधान बेहतर तरीके से सुझाएंगे उसे चार मानकों पर परखा करेगा। आसान इस्तेमाल, लेन-देन के अनुभव को बढ़ाना, सिक्योरिटी फ़ीचर और लेन-देन में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर उसका ऑटोमैटिक हल।
- प्रतियोगिता में चुने गए प्रतिभागियों को एनपीसीआई एपीआई का एक्सेस 11 फरवरी 2020 से मिलेगा। इसके अलावा NPCI के एक्सपर्ट्स भी प्रतिभागी की मदद करेंगे।
PM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट, स्टेटेस और रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया
अधिक जानकारी के लिए आप grand-challenge.ciie.co पर जा सकते हैं।
लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें
Facebook: 360 Samachar
Twitter: 360 Samachar
Instagram: 360 Samachar
ये भी पढ़ें:
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्या?
फास्टैग क्या है? कैसे खरीदें और कैसे रिचार्ज करे? जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल