Saturday, December 7, 2024
HomeNews1 दिसंबर 2019 से सभी वाहनों के लिए FASTag होगा अनिवार्य: जाने...

1 दिसंबर 2019 से सभी वाहनों के लिए FASTag होगा अनिवार्य: जाने कैसे खरीदें स्टेप बाई स्टेप

1 दिसंबर 2019 से सभी वाहनों के लिए FASTags अनिवार्य हो जाएंगे। 1 दिसंबर 2019 जिन वाहनों में FASTags नहीं होंगे उन वाहन मालिकों को सामान्य से दोगुना टोल देना होगा।

FASTag: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा में कहा कि 1 दिसंबर 2019 से सभी वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य हो जाएंगे। 1 दिसंबर 2019 जिन वाहनों में FASTag नहीं होंगे उन वाहन मालिकों को सामान्य से दोगुना टोल देना होगा। ऐसा फैसला टोल गेट में बढ़ते जाम की स्थिति से निपटने के लिए गया है. FASTags वर्तमान में 22 प्रमाणित बैंकों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा और बैंक शाखाओं में प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से जारी किये जाते है।

  • 1 दिसंबर 2019 से सभी वाहनों के लिए FASTags अनिवार्य हो जाएंगे।
  • 1 दिसंबर 2019 से बिना FASTags के वाहनों को टोल गेट्स पर सामान्य दर से दोगुना टोल टैक्स देना होगा।
  • FASTag ऑनलाइन कैसे खरीदे (How to buy FASTag online)
  • FASTags वर्तमान में 22 प्रमाणित बैंकों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा और बैंक शाखाओं में प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से जारी किये जाते है।

UIDAI के 21 आधार सेवा केंद्र हो गए चालू, इन शहरों में करेंगे काम

FASTag क्या है? (What is FASTag)

FASTag प्रीपेड रिचार्जेबल टैग हैं जिसके जरिये टोल की पेमेंट ऑनलाइन आप के अकाउंट यानि फास्टगस से हो जाएगी। इसे आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाए जाते हैं। FASTag की मदद से, आपको टोल भुगतान के लिए अपने वाहन को टोल प्लाजा पर रोकना नहीं पड़ेगा। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा को पार करेगा, वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए FASTag से जुड़े बैंक खाते / प्रीपेड वॉलेट से टोल शुल्क कट जाएगा। FASTtag रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर काम करता है। इसके अलावा इन FASTags की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। आप FASTags को तब तक उपयोग कर सकते है जब तक की टोल गेट में इसे पढ़ा जा सकता है।

Aadhaar में एड्रेस बदलाव के लिए सरकार ने नियमों को किया सरल

FASTag ऐसे खरीदें (How to buy FASTag)?

FASTags वर्तमान में 22 प्रमाणित बैंकों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा और बैंक शाखाओं में प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से जारी किये जाते है। FASTags को ऑनलाइन (Online) इ-कॉमर्स साइट जैसे अमेज़न (Amazon) और पेटीएम (Paytm) से भी खरीद सकते है।

FASTag ऑनलाइन कैसे खरीदे(How to buy FASTag online)?

FASTags को ऑनलाइन (Online) इ-कॉमर्स साइट जैसे अमेज़न (Amazon) और पेटीएम (Paytm) से भी खरीद सकते है

अमेज़ॅन से ऐसे खरीदें फास्टैग (Buy FASTag using amazon)

आप फास्टैग अमेज़न के मोबाइल ऐप या फिर अमेज़ॉन के वेबसाइट से खरीद सकते है। मोबाइल ऐप या वेबसाइट में सर्च बॉक्स पर फास्टैग फॉर कार (fastags for cars) डाल कर सर्च करे। आप को बैंक के फास्टैग दिखेंगे। आप को जो फ़ास्ट टैग चाहिए, आप उसे कार्ट में ऐड कर के प्रोसीड पर क्लिक करे। क्लिक कर के पेमेंट करेने के बाद आप को फास्टैग आप के पते (Address) पर आ जायेगा।

आधार (Aadhaar): गलत नंबर देने पर लग सकता है 10,000 रुपए तक का जुर्माना

FastTags using Amazon
Buy FASTags Using Amazon

पेटीएम से ऐसे खरीदें फास्टैग (buy FASTags using Paytm)

आप फास्टैग को पेटीएम से भी ऑनलाइन खरीद सकते है। Paytm से FASTag खरीदना बहुत ही सिंपल है। आप को अपने बाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और RC के आगे (front), पीछे (back) की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। उसके बाद आप अपना आर्डर प्लेस कर सकते है।

Paytm फास्टैग की विशेषताएं (Features Of Paytm FASTags)
  • Paytm FASTag एक सरल RFID टैग है।
  • इस टैग को अपने वाहन के विंडशील्ड के बीच में लगाएं।
  • प्रत्येक FASTag एक पंजीकृत पेटीएम वॉलेट से जुड़ा हुआ है।
  • टोल शुल्क की स्वचालित कटौती की सुविधा के लिए पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड कर के रखे।
  • उपयोगकर्ता को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी राष्ट्रीय राजमार्ग टोल भुगतानों पर 2.5% कैशबैक भी मिलेगा।
  • यह VC4 टैग है, जिसका उपयोग केवल कार / जीप / वैन पर किया जा सकता है।
Buy FASTags Using Paytm
Buy FASTags Using Paytm

लग्‍जरी ट्रेनों (Luxury Trains) का किराया होगा कम अब आम आदमी भी कर सकेंगे यात्रा

फास्टैग को कैसे सक्रिय करें (How to activate FASTags)

FASTags को 2 तरीके से एक्टिवेट कर सकते है

  1. स्वयम करे एक्टिवेट (Self-Activation)
  2. प्रमाणित बैंक शाखा पर जाकर (By visiting certified bank branch)

स्वयम करे एक्टिवेट (Self-Activation): जब आप POS टर्मिनल या ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से FASTag खरीदते हैं, तो कोई भी बैंक FASTag को पहले से असाइन नहीं किया जाता है। ऑनलाइन FASTag (Do-It-Yourself) स्वंय करो की अवधारणा पर आधारित है। जहां आप ‘My FASTag’ मोबाइल ऐप में वाहन के डिटेल्स डाल करके इसे स्वयं-सक्रिय कर सकते हैं। यदि आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन उपयोगकर्ता है, तो Google Play Store और यदि आप iPhone उपयोगकर्ता है तो, Apple Store से My FASTag ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके बाद आप माई फास्टैग मोबाइल ऐप का उपयोग करके अपने किसी मौजूदा बैंक खाते के साथ FASTag को जोड़ सकते है। NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) प्रीपेड वॉलेट की सुविधा My FASTag मोबाइल ऐप में भी उपलब्ध है, जहाँ आप पैसे लोड कर सकते हैं और अपने टोल शुल्क को सीधे बैंक खाते से कटवाने के बजाय प्रीपेड वॉलेट से काट सकते हैं।

कितना सोना (Gold) एक व्‍यक्ति रख सकता है अपने पास, जानिए यहां पर

प्रमाणित बैंक शाखा पर जाकर (By visiting certified bank branch): आप निकटतम प्रमाणित बैंक शाखा में जाकर FASTag भी खरीद सकते हैं और FASTag को अपने मौजूदा बैंक खाते से जोड़ (add) सकते हैं।

प्रमाणित बैंको की सूची (certified bank list)

SNOBank Names
1Axis Bank
2ICICI Bank
3IDFC Bank
4IDFC Bank
5State Bank of India
6Karur Vysya Bank
7EQUITAS Small Finance Bank
8PayTM Payments Bank Ltd
9Syndicate Bank
10Kotak Mahindra Bank
11Federal Bank
12South Indian Bank
13Punjab National Bank
14Punjab & Maharashtra Co-op Bank
15Saraswat Bank
16Fino Payments Bank
17City Union Bank
18Bank of Baroda
19IndusInd Bank
20Yes Bank
21Union Bank
22Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd

आप को फास्टैग एक्टिवेट करने के लिए KYC डॉक्यूमेंट (Aadhar) और वाहन की RC की फोटो कॉपी बैंक में सबमिट करनी पड़ेगी

FASTag को कैसे करें रिचार्ज (How to recharge your FASTag):

यदि आप का FASTag आपके बैंक खाते से पहले से जुड़ा हुआ है, तो प्रीपेड वॉलेट में अलग से पैसे लोड करने की जरुरत नहीं है। आपको केवल यह सुनिश्चित करना होगा कि टोल भुगतान के लिए आपके FASTag से जुड़े बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस है। हालाँकि, अगर आपने FASTag को प्रीपेड वॉलेट (NHAI प्रीपेड वॉलेट) से लिंक किया है, तो इसे विभिन्न चैनलों जैसे चेक या UPI / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / NEFT / नेट बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, विभिन्न चैनलों के माध्यम से FASTag खाते को रिचार्ज करने की लिए अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) में पाएं योग और जिम क्‍लासेस के फ्री वाउचर

FASTag प्रीपेड वॉलेट में अधिकतम बैलेंस रखने की एक सीमा है जो इस प्रकार है.

सीमित केवाईसी फास्टैग खाता धारक के लिए(For limited KYC FASTag account holder): इस प्रकार के FASTag प्रीपेड वॉलेट में 20,000 रुपये से अधिक नहीं रखा जा सकता है। यानि की आप एक महीने में अधिकतम 20,000 रुपये ही प्रीपेड वॉलेट में रख सकते है।

पूर्ण केवाईसी FASTag खाता धारक के लिए(For full KYC FASTag account holder): इस प्रकार के FASTag प्रीपेड वॉलेट में आप 1 लाख रुपये से अधिक नहीं रख सकते है। भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड के अनुसार इस खाते में कोई मासिक पुनः लोड कैप नहीं है अर्थात आप एक महीने में कभी भी और कई बार अपना फास्टैग वॉलेट रिचार्ज कर सकते।

उद्धव ठाकरे का सपना हुआ चकनाचूर, देवेंद्र फडणवीस फिर से बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

FASTag: अनिवार्यता की तारीख फिर से बढ़ी, आप के हर सवाल का जबाब यहाँ पढ़े

बैंक KYC फॉर्म में ग्राहकों को बताना पड़ सकता है अपने धर्म का नाम

नागरिकता संशोधन एक्‍ट (CAA): फरहान अख्‍तर के खिलाफ केस दर्ज, देश में नफरत फैलाने का आरोप

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्‍या?

दबंग 3 रीव्‍यू (Dabangg 3 Review): एक्‍शन और कॉमेडी से भरपूर है फिल्‍म

FASTag अनिवार्यता को लेकर सरकार ने दी एक और छूट, फास्टैग न होने पर नहीं लगेगा जुर्माना

फास्टैग क्या है? कैसे खरीदें और कैसे रिचार्ज करे? जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल

एसबीआई (SBI): 31 दिसंबर से बंद हो जाएंगे बैंक के ये डेबिट कार्ड, क्‍या करें?

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments