हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) में पाएं योग और जिम क्‍लासेस के फ्री वाउचर

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सुरक्षा तक सीमित नहीं रह गई है अब आपको इसमें स्‍वास्‍थ्‍य जांच और डायग्‍नोस्टिक्‍स के साथ-साथ योग और जिम सेंटर के फ्री वाउचर भी प्रदान किए जाएंगे। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने एक ड्राफ्ट प्रपोजल तैयार किया है, जो बीमाकर्ताओं को एक फिट लाइफस्टाइल के बाद हेल्थ इंश्योरेंस में प्रीमियम छूट देने की अनुमति देगा। आईआरडीए (IRDA) के ड्राफ्ट दिशानिर्देशों में कहा गया है, “बीमा कंपनियां स्वास्थ्य प्रदाताओं के बीच स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का प्रयास कर सकती हैं।

आधार (Aadhaar): गलत नंबर देने पर लग सकता है 10,000 रुपए तक का जुर्माना

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी में ओपीडी इलाज और हेल्थ चेकअप में भी छूट मिलेगी

दिशानिर्देशों में कहा गया है कि स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में लाभ के रूप में जिन रिवार्ड की पेशकश की जा सकती है और जिन तरीकों से उन लाभों का उपयोग किया जा सकता है, उनका उल्लेख नीति अनुबंध में किया जाएगा। ओपीडी इलाज और हेल्थ चेकअप में भी छूट मिलेगी। इस बारे में इंश्योरेंस रेगुलेटर यानी IRDAI ने गाइडलाइन जारी की है। बीमा रेगुलेटर की तरफ से अभी तक एक ड्राफ्ट सर्कुलर लाया गया है।

जियो प्रीपेड प्‍लान (Jio Prepaid Plan) में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्‍या?

प्रोटीन सप्लीमेंट और दूसरे हेल्थ सप्लिमेंट के वाउचर भी

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिर्पोट के अनुसार आपको बता दें कि इसके अनुसार, हेल्थ इंश्योरेंस कराने वालों को प्रोटीन सप्लीमेंट और दूसरे हेल्थ सप्लिमेंट वाउचर भी दिए जाएंगे। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि यदि लोग अपनी स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं और अपना स्कोर अच्छे से मेंटेन करते हैं तो वह इन वाउचर का फायदा ले सकेंगे।

2016 में भी आया था एक सर्कुलर

इससे पहले वर्ष 2016 में आए एक सर्कुलर में कहा गया था कि ओपीडी खर्च या जिम ट्रेनिंग करते हैं तो आपका स्वास्थ्य इंश्योरेंस प्रीमियम (बीमा प्रीमियम) कम होगा। लेकिन ये जो नया सर्कुलर है उसे और ज्यादा ट्रांसपैरेंट बनाया गया है। इसमें इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी के साथ इन वाउचर के लिए चार्ज भी कर सकती हैं। यहां कस्टमर को उन्हें साफ-साफ बताना होगा कि जो वाउचर दिए जाएंगे उसके लिए कितना प्रीमियम लिया जाएगा। साथ ही कंपनी की तरफ से बाहर के जो वेंडर हैं उन्हें कितना पैसा दिया जा रहा है, यह बताना होगा।

आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर बैंकों से लोन दिलाएगा आसानी से

प्रीमियम के साथ एडजस्‍ट हो जाएंगे वाउचर

आपको इसका फायदा यह होगा कि अगर आप प्वॉइंट्स या रिवॉर्ड्स लेते हैं, उसे रिडीम तो करा ही सकते हैं, इसके अलावा अगले साल जो आपका प्रीमियम होता है वहां पर भी उसे एडजस्ट किया जा सकता है। कुल मिलाकर यह कस्टमर और कंपनी दोनों के लिए फायदे का सौदा होगा।

Hindi News (हिंदी समाचार): Get updated with all news like business news, idea, entertainment, tech,sports, politics and life style related news from all over India and around the world. यहां पर आपको हिंदी समाचार जैसे देश-दुनिया, बिजनेस, मनोरंजन, टेक, खेल पॉलिटिक्‍स और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

3 thoughts on “हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) में पाएं योग और जिम क्‍लासेस के फ्री वाउचर”

Leave a Comment