दबंग 3 (Dabangg 3) सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटिंग फिल्म है जिसका लोगों को कबसे इंतजार था। कोईमोई वेबसाइट की रिर्पोट के अनुसार फिल्म का सेकंड हाफ काफी जबरजस्त है, इसमें फिल्म का पूरा मसाला है। जबकि पहले हाफ में सारा इमोशनल ड्रामा खत्म कर दिया गया है। तो वहीं दूसरा हाफ एक रिवेंज ड्रामा है। फिल्म का क्लाइमैक्स इसका बेस्ट पार्ट है।
स्ट्रीट डांसर (Street Dancer): ट्रेलर हुआ लांच, श्रद्धा और वरुण रॉकिंग रोल में आ रहे नजर
दबंग 3 (Dabangg 3) में क्या-क्या है देखने लायक
दबंग 3 में जबरजस्ट एक्शन का डोज दिया गया है तो शानदार कॉमेडी भी आपको देखने को मिलेगी। जैसा कि आप जानते हैं कि सलमान की फिल्म का यूएसपी है कि कॉमेडी के साथ एक्शन होता ही है।
दबंग 3 की कहानी (Story Of Dabangg 3)
दबंग 3 की कहानी पूरी तरह से नई है और काफी अलग है इसमें आपको चुलबुल पांडे के रॉबिन हुड बनने तक का सफर भी देखने को मिलेगा। फिल्म में सोनाक्षी सिंहा के साथ महेश मांजेकर की बेटी साईं मांजेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। तो वहीं सोनाक्षी भी लेडी दबंग के रूप में नजर आएंगी।
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को मिली यह बड़ी उपलब्धि
दबंग 3 के विलन (Villan Of Dabangg 3)
सलमान की फिल्म में विलन भी काफी दमदार होते हैं। इस बार कन्नड के प्रसिद्ध एक्टर किच्चा सुदीप विलन की भूमिका में नजर आ रहे हैं और सलमान के साथ उनके कई फाइट सीन भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है।
फिल्म में एक ओर जहां डायलॉग काफी मसालेदार हैं तो वहीं दूसरी ओर फिल्म के गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं जिसमें मुन्ना बदनाम काफी पापुलर है। ओवरलऑल यह फिल्म आपको काफी इंटरटेन करने वाली है। तो आप भी जल्दी से फिल्म का टिकट बुक करा लीजिए।
लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें
Facebook: 360 Samachar
Twitter: 360 Samachar
Instagram: 360 Samachar
ये भी पढ़ें:
FASTag: अनिवार्यता की तारीख फिर से बढ़ी, आप के हर सवाल का जबाब यहाँ पढ़े
बैंक KYC फॉर्म में ग्राहकों को बताना पड़ सकता है अपने धर्म का नाम
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA): फरहान अख्तर के खिलाफ केस दर्ज, देश में नफरत फैलाने का आरोप
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्या?
दबंग 3 रीव्यू (Dabangg 3 Review): एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है फिल्म
FASTag अनिवार्यता को लेकर सरकार ने दी एक और छूट, फास्टैग न होने पर नहीं लगेगा जुर्माना
फास्टैग क्या है? कैसे खरीदें और कैसे रिचार्ज करे? जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल
एसबीआई (SBI): 31 दिसंबर से बंद हो जाएंगे बैंक के ये डेबिट कार्ड, क्या करें?
10 thoughts on “दबंग 3 रीव्यू (Dabangg 3 Review): एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है फिल्म”