स्‍ट्रीट डांसर (Street Dancer): ट्रेलर हुआ लांच, श्रद्धा और वरुण रॉकिंग रोल में आ रहे नजर

स्‍ट्रीट डांसर (Street Dancer) 3D के माध्‍यम से एक बार फिर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। वरुण और श्रद्धा ने इससे पहले ABCD2 में एक साथ काम किया था, इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई भी की थी।

स्‍ट्रीट डांसर का 3डी ट्रेलर (Street Dancer 3D Trailer) यहां देखें

स्‍ट्रीट डांसर (Street Dancer) वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही भी

इस फिल्‍म में वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही भी हैं, तीनों की डांस कमेस्‍ट्री हमें ट्रेलर में देखने को मिल रही है। एक ओर जहां फिल्‍म में वरुण और श्रद्धा शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं तो वहीं नोरा फतेही की भी एंट्री शानदार है। आपको बता दें कि स्‍ट्रीट डांसर फिल्‍म का 3डी ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह फिल्‍म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।

छपाक ट्रेलर (Chhapaak Trailer): एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्‍मी के दर्द को बयां करती है दीपिका की यह फिल्‍म

फिल्‍म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है

फिल्‍म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है इस म्‍यूजिकल फिल्‍म में प्रभु देवा भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्‍म हिंदी के अलावा तमिल और तेलगू में भी रिलीज की जाएगी। भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्‍म का म्‍यूजिक सचिन जिगर और यो यो हनी सिंह ने दिया है।

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को मिली यह बड़ी उपलब्धि

आपको बता दें कि इससे पहले वरुण धवन ने अपने ट्वीटर अकाउंट के द्वारा नोरा और श्रद्धा का फर्स्‍ट लुक शेयर किया था, जिसमें दोनों ही एक्‍ट्रेस कॉफी खूबसूरत और हॉट नजर आ रही हैं।

इस समय स्‍ट्रीट डांसर का ट्रेलर का ट्वीटर पर भी ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्‍म के ट्रेलर की काफी चर्चा हो रही है। यह एक 3D फिल्‍म है।

शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म एक्शन से होगी भरपूर्ण

Hindi News (हिंदी समाचार): Get updated with all news like business news, idea, entertainment, tech,sports, politics and life style related news from all over India and around the world. यहां पर आपको हिंदी समाचार जैसे देश-दुनिया, बिजनेस, मनोरंजन, टेक, खेल पॉलिटिक्‍स और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

Leave a Comment