पुरानी मोबाइल फोन कंपनी नोकिया (Nokia) ने अपने नए वर्जन नोकिया (Nokia) 2.2 की कीमत में कटौती की है। अब यह कीमत 5999 रुपए से शुरु होगी। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के वाइस प्रेसिडेंट, इंडिया और एपीएसी (APAC) अजय मेहता ने यह जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है। आपको बता दें कि नई कीमत
फ्लिपकार्ट और न्यू ई-स्टोर सहित ऑनलाइन स्टोर्स पर लिस्ट कर दी गई है। हालांकि यह साफ नहीं है कि अभी ऑफलाइन सेल्स में फोन इस कीमत पर मिलेगा या नहीं।
फेसबुक ने लांच किया अपना खुदका फेसबुक पे एप
नोकिया (Nokia) 2.2 की कीमत
आपको बता दें कि 2.2 को 6 महीने पहले लॉन्च किया गया था। उस समय इस फोन के बेस मॉडल की कीमत 7699 रुपये से शुरू होती थी। बाद में इसे घटाकर 6599 रुपये कर दिया गया और अब इस कीमत को 5999 रुपये पर लाया गया है। इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम मॉडल की कीमत लॉन्च के वक्त 7999 रुपये थी, जो पहले घटाकर 7499 रुपये और अब 6999 रुपये कर दिया गया है।
नोकिया 2.2 के फीचर
इस कीमत में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया था। फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये थी। पिछले महीने कटौती के बाद नोकिया 2.2 का 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,599 रुपये में बेचा जा रहा था।
जियो प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plan) में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या?
डुअल-सिम नोकिया 2.2 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें 5.71 इंच का HD + डिस्प्ले है, 19: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में वाटरड्रॉप नॉच है जिसे नोकिया ने डिस्क्रीट सेल्फी नॉच का नाम दिया है। नोकिया 2.2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए 22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और साथ ही 3 जीबी तक रैम दिए गए हैं।
नोकिया 2.2 के स्पेशल स्पेसिफिकेशंस
- 5.71-इंच HD + डिस्प्ले
- वॉटरड्रॉप स्टाइल नाच
- मीडियाटेक हेलियो ए 22 प्रोसेसर
- Android 9 पाई
- 3000mAh की बैटरी
- 13 एमपी का रियर कैमरा, 5 एमपी का कैमरा