Railway ने दिया बड़ा तोहफा: बिना पैसे के भी अब आप टिकट कर पाएंगे बुक, इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगो को होगा जो लोग ट्रैन की टिकट के लिए पैसे एक बार में जमा नहीं कर पाते या फिर आपके पास पैसे न हो और नहीं तो मान लीजिये आप कही दूसरी सिटी में गए हैं और आपका वॉलेट कहि खो गया है ऐसे में रेलवे की यह सुबिधा आपके काम आ सकती है |
FASTag अनिवार्यता को लेकर सरकार ने दी एक और छूट, फास्टैग न होने पर नहीं लगेगा जुर्माना
रेलवे की इस सुबिधा से एक और बहुत बड़ा फायदा होगा, अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग करते हैं तो पेमेंट करते करते आपको सीट नहीं मिल पाती ऐसे में आप इस सुबिधा का उपयोग करके अपनी टिकट आप काफी काम समय में बुक कर पाएंगे |
ये तो रही फायदे की की बात अब हम आपको बताएंगे कि इस सुबिधा को आप उपयोग कैसे करेंगे टिकेट बुकिंग के समय।
स्टेप बय स्टेप जानकारी कैसे बुक करेंगे
- सबसे पहले आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in जाना होगा और लॉगिन करना होगा।
- अगले स्टेप में आपको अपनी यात्रा की जानकारी और बाकी जो डिटेल मांगता है वो भरना होगा।
- उसके बाद जब आप सरी जानकारी भर लेंगे तो आपको irctc पेमेंट पेज पे भेज देगा झा पे आपको “Pay-On-Delivery/Pay later” का ऑप्शन देखने को मिलेगा। (स्क्रीन शॉट में जरूर देखें निचे )
- Pay-On-Delivery/Pay later पे क्लीक करते ही आपको IRCTC की वेबसाइट EPAYLATER की वेबसाइट पे रेडिरेक्ट कर देगी।
- जहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होगा और निचे एक बॉक्स को चेक करना होगा और कंटिन्यू पे क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा।
- जैसे ही उस OTP एंटर करेंगे आपका लॉगिन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
- इसके बाद आपका बुकिंग अमाउंट कितना है उसको चेक करके कन्फर्म करना होगा।
- जिससे होगा ये कि आपकी टिकट बुक हो जाएगी।
- उसके बाद आप यात्रा आसानी से कर पाएंगे।
उम्मीद करता हूँ आपको समझ में आ गया होगा अगर समझ में नहीं आया तो उसके लिए हमने एक सिप्ऱेड वीडियो भी बनाया जिसका लिंक मई इसी पोस्ट में निचे दे दूंगा जानकारी अच्छी लगे तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करियेगा।