Todays Gold Rates: सस्‍ता हुआ सोना, जानिए कितना गिर गया भाव

आज सोने का दाम भारत के विभिन्‍न शहरों में गिर गया है। आज कमजोर ग्लोबल ट्रेंड की वजह सोने का दाम लुढ़क गया है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव (गोल्ड स्पॉट प्राइस) 301 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गया है। वहीं, सोने की तरह चांदी की कीमतों (सिवर प्राइस) में भी कमी आई है। तो वहीं चांदी का भाव 906 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गया है।

भारत की मोबाइल नेट स्‍पीड पाकिस्‍तान से भी कम: Ookla

दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में सोने का दाम (Gold Rates)

आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 39,171 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 38,870 रुपये पर आ गए। तो वहीं, मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना का भाव 39,171 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,486 डॉलर और चांदी 17.54 डॉलर प्रति औंस रही।

मोदी ने ठुकराया RCEP समझौता !! जानिए क्या है वजह ?

चांदी का दाम (Silver Rates)

जानकारी हो कि दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी की कीमतें 906 रुपये गिरकर 46,509 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं। वहीं, मंगलवार को चांदी का भाव 47,415 रुपये प्रति किलोग्राम था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि कमजोर ग्लोबल ट्रेंड की वजह से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में गिरी है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें गिरने से घरेलू बाजार में दबाव बना।

भारत सरकार (Government Of India ): गोल्‍ड एमनेस्‍टी योजना शुरु करने का कोई प्रस्‍ताव नहीं

शेयर बाजार (Share Market) का हाल

यदि शेयर बाजार की बात करें तो सुबह शेयर मार्केट जहां गिरकर ओपन हुआ था, तो वहीं दूसरी ओर शाम को क्‍लोजिंग के टाइम हरे निशान पर बाजार बंद हुआ। तो वहीं दूसरी ओर रुपया भी आज डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर खुला था।

Hindi News (हिंदी समाचार): Get updated with all news like business news, idea, entertainment, tech,sports, politics and life style related news from all over India and around the world. यहां पर आपको हिंदी समाचार जैसे देश-दुनिया, बिजनेस, मनोरंजन, टेक, खेल पॉलिटिक्‍स और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

Leave a Comment