PPF Scheme 2019: नए नियमों के तहत पीपीएफ खाते में क्‍या हुआ बदलाव, जानें यहां

PPF Scheme 2019: सरकार ने मौजूदा पीपीएफ स्‍कीम 1968 को PPF Scheme 2019 से बदल दिया है जो कि अब तक के मौजूदा नियमों की तुलना में 4 बदलाव को प्रदर्शित कर रहे हैं। इन परिवर्तनों से संबंधित हैं:

1. पीपीएफ खाते से ऋण पर देय ब्याज में कमी
2. उन स्थितियों की संख्या का विस्तार करना जिनमें समय से पहले बंद होने की अनुमति है
3. परिपक्वता के बाद पीपीएफ खाते की निरंतरता पर स्पष्टता
4. जमा की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं

EPFO New Feature के जरिये आप आसानी से PF निकाल सकेंगे

पीपीएफ स्‍कीम 2019 (PPF Scheme 2019)

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) के लिए नए नियमों को लागू किया है। नए नियम के तहत PPF अकाउंट में जमा राशि को कुर्क नहीं किया जा सकेगा। नए नियमों को पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्‍कीम 2019 का नाम दिया गया है और यह पूर्व के PPF नियमों के स्‍थान पर तत्‍काल प्रभावी हो गए हैं।

  • तो वहीं नए नियमों के तहत, पीपीएफ खाते में जमा राशि को खाताधारकों के लिए किसी ऋण या उत्‍तरदायित्‍व के संबंध में किसी न्यायालय द्वारा जारी आदेश या कुर्की के तहत जब्‍त नहीं किया जा सकेगा।
  • साथ ही नए नियमों में पीपीएफ खाते में परिपक्‍वता अवधि के बाद भी राशि जमा करने का प्रावधान किया गया है। खाता धारक खाता खोलने की तिथि से 15 वर्ष की परिपक्‍वता अवधि समाप्‍त होने के बाद भी अपने खाते में राशि को जमा करना जारी रख सकता है। ऐसा वह अगले 5 साल तक और कर सकता है।
  • बता दें कि PPF खाता खोलने के 5 साल बाद खाते से राशि को निकालने की अनुमति दी गई है। खाताधारक चौथे वर्ष में अपने खाते से केवल 50 प्रतिशत राशि की ही निकासी कर पाएगा।
  • इसके अलावा कोई भी व्‍यक्ति फॉर्म -1 के जरिये पीपीएफ खाता खोल सकता है। एक व्‍यक्ति अव्‍यस्‍क या विकृत मस्तिष्‍क के लिए अभिभावक के रूप में भी PPF खाता खोल सकता है। केवल एक अव्‍यस्‍क या एक विकृत मस्तिष्‍क के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है। संयुक्‍त नाम से पीपीएफ खाता खोलने की अनुमति नहीं है।

Budget की परिभाषा, अर्थ और बजट प्रकार के बारे में संपूर्ण जानकारी

पीपीएफ में जमा करने के न्‍यूनतम और अधिकतम राशि (Minimum And Maximum Amount To Deposit In PPF)

जानकारी हो कि प्रोविडेंट फंड खाते में एक वित्‍त वर्ष के दौरान न्‍यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। PPF अकाउंट पर सरकार द्वारा तय की जाने वाली दर के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। पीपीएफ खाते में राशि जमा करने पर टैक्स कटौती का लाभ भी मिलता है।

पीपीएफ को भारत में 1968 में निवेश के रूप में छोटी बचत को जुटाने और रिटर्न भी प्राप्त करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इसे एक बचत-सह-कर बचत निवेश वाहन भी कहा जा सकता है जो वार्षिक करों पर बचत करते हुए एक सेवानिवृत्ति कोष (Retirement Corpus) बनाने में सक्षम बनाता है। टैक्स बचाने और गारंटीड रिटर्न अर्जित करने के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश करने वाले किसी भी व्यक्ति को पीपीएफ खाता खोलना चाहिए।

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्‍या?

पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI) क्‍या है इसके कौन-कौन से प्‍लान हैं?

PM किसान सम्‍मान निधि योजना लिस्‍ट, स्‍टेटेस और रजिस्‍ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया

15 जनवरी से इन राज्‍यों में लागू हो जाएगा ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’

6 लाख से अधिक पेंशनधारकों को EPFO दे रहा बड़ी खुशखबरी

फास्टैग क्या है? कैसे खरीदें और कैसे रिचार्ज करे? जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल 

4 thoughts on “PPF Scheme 2019: नए नियमों के तहत पीपीएफ खाते में क्‍या हुआ बदलाव, जानें यहां”

  1. Greetings! Very useful advice in this particular article! Its the little changes that will make the biggest changes. Thanks for sharing!

    Reply

Leave a Comment