Saturday, December 21, 2024
HomeNewsमुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना क्‍या है इसमें किसानों को क्‍या-क्‍या लाभ...

मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना क्‍या है इसमें किसानों को क्‍या-क्‍या लाभ मिलता है?

किसानों के हित के लिए उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के द्वारा मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना (CM Farmer Accident Welfare Scheme) को 22 जनवरी 2020 को मंजूरी दी गई है।

मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना (CM Farmer Accident Welfare Scheme): किसानों के हित के लिए उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के द्वारा मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना (CM Farmer Accident Welfare Scheme) को 22 जनवरी 2020 को मंजूरी दी गई है। आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना का नाम मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना करने के साथ ही इसके नियमों और सुविधाओं में बदलाव किया गया है।

Budget 2020 Highlights: इस बार बजट में आम आदमी को क्‍या मिला, जानिए यहां

मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना का लाभ (Benefits Of CM Farmer Accident Welfare Scheme)

इस योजना के तहत अगर किसी किसान की खेती करने के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसे सरकार 5 लाख का मुआवजा देगी। 60 प्रतिशत से अधिक दिवांग्‍यता पर अधिकतम 2 लाख रुपये मिलेंगे।

इस स्‍कीम के तहत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस योजना के दायरे में प्रदेश के 2 करोड़ 38 लाख 22 हजार किसान आएंगे। इस स्कीम की एक और खास बात यह है कि बटाईदारों को भी इस स्कीम का लाभ मिलेगा। इससे पहले सरकार के राजस्व विभाग की तरफ से इसी तरह की योजना चलाई जा रही थी। इसका नाम ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना था।

यूज़र कीपोस्ट पर नजर रखने के लिए बोर्ड बनाएगी फेसबुक || Facebook will create board to monitor user keyposts

मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना के लिए पात्रता (Eligibility For CM Farmer Accident Welfare Scheme)

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ सिर्फ खातेदार किसान और सह-खातेदार को ही मिलता था। नई योजना में किसान और उसकी पत्नी, पुत्र-पुत्री, पौत्र व पौत्री के साथ ही बटाईदार भी पात्र होंगे। इस योजना में 18 से 70 वर्ष की आयु तक किसान पात्र होंगे। इस योजना का लाभ 14 सितंबर 2019 से मिलेगा।

PPF Scheme 2019: नए नियमों के तहत पीपीएफ खाते में क्‍या हुआ बदलाव, जानें यहां

मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना के लिए आवेदन करने का तरीका (Step To Apply For CM Farmer Accident Welfare Scheme)

दुर्घटना में किसान की मृयु या दिव्‍यांग होने पर सभी रूपों में 45 दिन के भीतर तहसील कार्यालय में आवेदन सहित जमा करना होगा। इसमें एक महीने तक के विलंब को माफ करने का अधिकार जिलाधिकारी के पास होगा।

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्‍या?

पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI) क्‍या है इसके कौन-कौन से प्‍लान हैं?

PM किसान सम्‍मान निधि योजना लिस्‍ट, स्‍टेटेस और रजिस्‍ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया

15 जनवरी से इन राज्‍यों में लागू हो जाएगा ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’

6 लाख से अधिक पेंशनधारकों को EPFO दे रहा बड़ी खुशखबरी

फास्टैग क्या है? कैसे खरीदें और कैसे रिचार्ज करे? जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल 

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments