Sunday, January 26, 2025
HomeNewsWrong Number से परेशान हैं तो करें ये काम

Wrong Number से परेशान हैं तो करें ये काम

अगर कोई व्यक्ति आप को फोन कर परेशान कर रहा है तो आप कंप्यूटर या मोबाइल कि मदद से आप उसके बारे में पूरी जानकारी निकाल सकते हैं। कुछ केसेस में में आप सायद उस नम्बर के बारे में सायद जानकारी न निकल पाए पर निश्चिंत रहिये हम आप को यहाँ पर बतायेगे की आप इस स्तिथि में कैसे जानकारी जुटा सकते है।

Wrong Number : अगर कोई व्यक्ति आप को फोन कर परेशान कर रहा है तो आप कंप्यूटर या मोबाइल कि मदद से आप उसके बारे में पूरी जानकारी निकाल सकते हैं। कुछ केसेस में आप शायद उस नम्बर के बारे में जानकारी न निकाल पाएँ पर निश्चिंत रहिये हम आप को यहाँ पर बतायेंगे की आप इस स्तिथि में कैसे जानकारी जुटा सकते हैं।

हम यहाँ पर आपको कुछ तरीके बतायेंगे जिसके जरिये आप उस नंबर की पूरी जानकारी का पता लगा पाएंगे:

1. Wrong Number का पता लगाएँ Truecaller से

आप Truecaller के जिरए उस नंबर की जानकारी निकल सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से Truecaller एप डाउनलोड करे और आप उस नंबर को Truecaller पर सर्च कर सकते हैं।

भारत को मिला पहला राफेल फाइटर जेट, जाने इस फाइटर जेट की खासियत

2. Whatsapp

दूसरा तरीका है whatsapp से पता करना। आप उस wrong नंबर को Whatsapp पर देख सकते हैं बस आप को करना ये है की आप उस नंबर को अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करे और अगर वो नंबर Whatsapp पर रजिस्टर होगा तो आपको उसके बारे में पता चल सकता है।

ISRO अब लॉन्च करेगा कार्टोसैट-3 सेटेलाइट, जाने क्यों है खास ये भारत के लिए

3. Facebook

तीसरा तरीका है फेसबुक इसके जरिये आप उस नंबर का पता लगा सकते है। आप wrong number को Facebook के सर्च बॉक्स में टाइप करे यदि वो नंबर Facebook से रजिस्टर है और कॉन्टेक्ट्स में अपडेटेड है तब आपको उस नंबर की प्रोफाइल डिटेल का पता चल जायेगा।

एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्‍लांट भारत के रीवा शहर में, जानें इसकी खास बातें

4. Hacking

अगर आप को हैकिंग आती है तो बहुत अच्छी बात है आप उस नंबर को हैक कर के भी डिटेल्स निकाल सकते हैं। यदि हैकिंग नहीं आती तो आप प्राइवेट हैकर भी हायर कर सकते हैं।

PM Modi द्वारा लांच किये गए eGramswaraj ऐप और पोर्टल क्या है? इसकी पूरी जानकारी

5. Police 

आखिरी में Police ही एक मात्र रास्ता है , आपको अगर ज्यादा परेशान किया जा रहा है तो आप पुलिस कि मदद जरूर ले। अगर आप एक लड़की हैं तो हर स्टेट में Women Helpline नंबर होता है उस पर कॉल कर के मदद ले सकती हैं। ऐसी बातो को अनसुना बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए वरना बाद में आपके लिए यह खतरनाक साबित भी हो सकता है।

आरोग्‍य सेतु एप (Aarogya Setu App): कोरोना को ट्रैक करने का खास मोबाइल अप्‍लीकेशन

इसके अलावा कई एप और कई तरीके हैं जिन्हे अपनाकर आप wrong number का पता लगा सकते हैं:

  • Call Blacklist- Call Blocker
    यह एक एप है जिसके द्वारा आप रौंग नंबर के बारे मे पूरी डीटेल निकालकर उसे ब्लॉक कर सकते हैं।
  • Trap Call Service
    इसके माध्यम से भी आप Wrong Number पर शिकंजा कस सकते हैं, यह एक महगी सर्विस है।
  • Trai
    Trai भारत सरकार के सेवा प्रदाता कंपनी है यहाँ पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।
  • फोन मे ब्लॉक करने के सुविधा
    इन सबके साथ ही आपके फोन में कोई भी नंबर ब्लॉक करने के जो सुविधा दी जाती है उसे भी आप उपयोग कर सकते हैं।
  • Do Not Call
    डू नॉट कॉल (Do Not Call) सर्विस को शुरू करने के लिए आपको एक टोल फ्री नंबर 1909 इज संपर्क करना होगा, यह से आप किसी भी सेल फोन, लैंडलाइन या हैन्डसेट के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं।

हमेशा wrong number से आया कॉल गलत उद्देश्य से किया गया हो यह जरूरी नहीं, कभी-कभी हमारे जान पहचान वाले भी मुसीबत के समय पर नए नंबर से फोन कर सकते हैं। इसलिए परेशानी होने पर ही कोई कदम उठाएँ।

आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट में जरूर बताएं।

राफेल के बाद ये अति अत्याधुनिक फाइटर जेट आएगा भारत

लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फेसबुकट्वीटर और इंस्‍टाग्राम पर फॉलो और लाइक करें।

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments