सोमवार 21 अक्टूबर 2019 को हरियाणा में राज्य सभा के लिए वोटिंग हुई। जिसका परिणाम गुरुवार 24 अक्टूबर 2019 को घोसित किया गया। इस चुनाव में सभी एग्जिट पोल के अनुमान कुछ हद तक गलत साबित हुए है, क्योंकी एग्जिट पोल के अनुसार अकेले बीजेपी को 50 से 60 शीट मिलने की उम्मीद थी पर ऐसा नहीं हुआ। एग्जिट पोल की माने तो BJP को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाना चाहिए था पर परिणाम आने के बाद BJP को 2014 के मुकाबले 7 सीटे कम मिली। 2014 में BJP को 47 सीटे मिली थी और 2019 बिधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटे ही मिल पाई।
मोदी सरकार: सरकारी कंपनियों की जिम्मेदारी मिल सकती है प्राइवेट सेक्टर को
हरियाणा भिधानसभा चुनाव अपडेट(Haryana Legislative Assembly election 2019)
आप को बता दे की हरियाणा में 90 सीटों के लिए हुए बिधानसभा चुनाव में बीजेपी 40, कांग्रेस 31, JJP 10, INLD 1 और अन्य पार्टी को 8 सीटे मिली। रिजल्ट आने के ही तुरंत बाद ऐसे कयाश लगाए जा रहे थी की अब हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी। आज ये साफ़ हो गया की अगली सरकार BJP-JJP के साथ गठबंधन करके बनाएगी। आज गृहमंत्री अमित शाह JJP पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला से मिलकर इस गठबंधन पर मुहर लगा दी। इस गठबंधन के साथ के BJP 40 और JJP की 10 सीटे मिला कर कुल 50 सीटे हो गई। सरकार बनाने के लिए 46 शीटों की आवस्यकता थी।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में स्नातकों के लिए बम्पर भर्ती!!
कौन बनेगा मुख्यामंत्री और उप-मुख्यमंत्री(Who Will Be Next Chief Minister And Vice Chief Minister Of Haryana 2019)
आप के बता दे की अमित शाह और दुष्यंत चौटाला के साथ मीटिंग में गठबंधन के दौरान निर्णय लिया गया की मुख्यमंत्री BJP से और उप मुख्यमंत्री JJP पार्टी से होंगे। हालाँकि अभी नामो की घोषणा नहीं की गई है। BJP कल चण्डीगढ़ में गवर्नर के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
असम सरकार: दो से ज्यादा बच्चे होने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी