कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में स्नातकों के लिए बम्पर भर्ती!!

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) SSC ने 2019 के लिए संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षाओं (Combined Graduate Level Examination 2019 or CGLE-2019) के लिए सुचना जारी कर दी है । आयोग ने यह सुचना 22 अक्टूबर 2019 को जारी की है और अपनी वेबसाइट (website) (https://ssc.nic.in/) पर इसको अपलोड भी कर दिया है।
कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के ग्रुप बी और ग्रुप सी के भिन्न भिन्न पदों के लिए 2019 की संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षाओ (CGLE-2019)का आयोजन करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया और परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक (https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_CGLE_22102019.pdf) को क्लिक करें या इस वेबसाइट (https://ssc.nic.in/) पे जाइये ।

ISRO Recruitment: वैज्ञानिक और इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

इस परीक्षा से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तिथियां (Important Dates):
ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि : 22-10-2019 से 25-11-2019
आवेदन प्राप्ति की आखिरी तिथि : 25-11-2019 को शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन शुल्क (Fee) भुगतान की आखिरी तिथि : 27-11-2019 को शाम 5 बजे तक
ऑफलाइन चालान उत्पन्न करने की आखिरी तिथि : 27-11-2019 को शाम 5 बजे तक
चालान के द्वारा भुगतान (बैंकों के कार्य समय के दौरान) की आखिरी तिथि : 29-11-2019
पहले स्तर (Tier 1) की परीक्षा (CBE) की तिथि : 02-03-2020 से 11-03-2020 तक
द्वितीय और तृतीया स्तर यानि tier 2 (CBE) और Tier 3 (des.) परीक्षा की तिथि : 22-06-2020 से 25-06-2020 तक।
कर्मचारी चयन आयोग ने इन सभी विभिन्न पदों की रिक्तियों (vacancies) की संख्या नहीं बताई है और कहा है की उचित समय पर इसकी सुचना जारी की जाएगी ।
पाठकों और अभ्यर्थियों को बता दें की इन विभिन्न पदों में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income Tax Inspector) और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Assistant Section Officer) जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), इनकम टैक्स (ITD)और एन आई ऐ (NIA) जैसे महत्वपूर्ण विभाग के अंतर्गत भी कई महत्वपूर्ण पदों की रिक्तियां शामिल हैं ।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD): छात्रों के लिए इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए

पाठकों और अभ्यर्थियों से निवेदन है की वो कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट (Website) और इस भर्ती सुचना की विस्तृत जानकारी की पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) जिसका लिंक नीचे दिया गया है को अच्छे से पढ़ और समझ लें ताकि उन्हें आवेदन सम्बंधित सारी जानकारी ( जैसे की कौन सा पद किस विभाग का है और किस ग्रुप का है तथा आयु सीमा और आरक्षण से सम्बंधित जानकारी) हो जाये ।
कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट :https://ssc.nic.in/
विस्तृत जानकारी/विज्ञापन की पीडीऍफ़ फाइल : https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_CGLE_22102019.pdf

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश JOBS 2019: स्वास्थ्य विभाग में 1400 से ज्यादा पदों के लिए नियुक्तियां, जल्दी करें आवेदन

Hindi News (हिंदी समाचार): Get updated with all news like business news, idea, entertainment, tech,sports, politics and life style related news from all over India and around the world. यहां पर आपको हिंदी समाचार जैसे देश-दुनिया, बिजनेस, मनोरंजन, टेक, खेल पॉलिटिक्‍स और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

Leave a Comment