Tuesday, January 21, 2025
HomeNewsएसबीआई (SBI) का एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें?

एसबीआई (SBI) का एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें?

भारतीय स्‍टेट बैंक के एटीएम या डेबिट कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट करने की प्रक्रिया आसान है पर थोड़ा लंबी है जो यहां पर हम आपको स्‍टेप वाय स्‍टेप बताएंगे। एसबीआई (SBI) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल onlinesbi.com के माध्यम से विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है।

एसबीआई (SBI): भारतीय स्‍टेट बैंक के एटीएम या डेबिट कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट करने की प्रक्रिया आसान है पर थोड़ा लंबी है जो यहां पर हम आपको स्‍टेप वाय स्‍टेप बताएंगे। एसबीआई (SBI) अपने ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल onlinesbi.com के माध्यम से विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है। एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने से लेकर ATM कार्ड का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करने तक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उपलब्ध कई ऑनलाइन टूल्स का उपयोग कर सकते हैं।

एसबीआई (SBI): 31 दिसंबर से बंद हो जाएंगे बैंक के ये डेबिट कार्ड, क्‍या करें?

एटीएम कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए SBI का वह उपभोक्ता जिसने इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का विकल्प चुना है- को किसी एटीएम या बैंक की शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है। दूसरे शब्दों में एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग पोर्टल उपभोक्ता को एटीएम से संबंधित कई काम ऑनलाइन करने की अनुमति देता है। इस तरह के कई कामों के लिए एसबीआई ने योग्य उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल पर कुछ चरण निश्चित किए हैं।

एटीएम कार्ड का उपयोग करके एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया-

अपने इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से एसबीआई अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग सुविधाओं के लिए रजिस्टर करने की अनुमति देता है तथा इसके लिए बैंक की शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होती। onlineSBI.com पोर्टल पर उपभोक्ता पर्सनल बैंकिंग सेक्शन के अंतर्गत “न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन” को चुन सकते हैं।

यह विकल्प आपको एक लिंक पर ले जाएगा जो उन लोगों के लिए है जिन्हें बैंक से “प्री-प्रिंटेड किट” नहीं मिली है। यह विकल्प एसबीआई के उन ग्राहकों के लिए नहीं है जिन्हें इंटरनेट बैंकिंग सुविधा एक्टिवेट करने के लिए पहले से ही प्री-प्रिंटेड किट मिल चुकी है।

मात्र 141 रुपए में घर ले आइए Jio का यह फोन, मिलेंगी कई सारी सुविधाएं

इसके बाद योग्य उपभोक्ता – वे जिन्हें बैंक से प्री-प्रिंटेड किट नहीं मिली है को अपना विवरण भरने की आवश्यकता होती है जैसे खाता संख्या, सीआईएफ (कस्टमर इनफॉर्मेशन फाइल) नंबर, ब्रांच कोड (शाखा कोड) और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि। एसबीआई के अनुसार अकाउंट नंबर (खाता संख्या), सीआईएफ नंबर और ब्रांच कोड पासबुक में या अकाउंट स्टेटमेंट में मिल सकते हैं।

  • एक बार पूरा विवरण भरने के बाद उपयोगकर्ता “सबमिट” बटन पर क्लिक कर सकता है।
  • इस चरण पर बैंक ग्राहक को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजता है।
  • यह ओटीपी दिए गए स्थान में (एंटर करना) डालना पड़ता है। ओटीपी एंटर करने के बाद उपयोगकर्ता “कन्फर्म” पर क्लिक करके आगे बढ़ सकता है।

पोर्टल आपको दो विकल्प देता है:
“मेरे पास मेरा एटीएम कार्ड है (बिना शाखा में गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए)”
“मेरे पास मेरा एटीएम कार्ड नहीं है (केवल शाखा द्वारा ही एक्टिवेट किया जाएगा)”
उपयोगकर्ता को लागू विकल्प चुनना पड़ता है। पहले विकल्प के साथ उपयोगकर्ता को विवरण जैसे कार्ड नंबर, कार्ड धारक का नाम, और कार्ड की एक्सपायरी तारीख आदि देना होता है। आवश्यक विवरण भरने के बाद अगले चरण पर जाने के लिए उपयोगकर्ता “प्रोसीड” पर क्लिक कर सकता है।

इस साल 6 लाख टन कम पैदा होगी प्‍याज, ये है वजह

  • इंटरनेट बैंकिंग के लिए उपयोगकर्ता के लिए एक अस्थाई यूजरनेम बना दिया जाता है और उसे पेज पर डिस्प्ले किया जाता है।
  • उसके बाद उपभोक्ता को अपनी पसंद का पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद यूज़र “सबमिट” पर क्लिक कर के आगे बढ़ सकता है।
  • ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने की पुष्टि करता है।

उपभोक्ता इस अस्थाई यूजरनेम का उपयोग कर सकते हैं जो उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भेजा गया था और पहली बार इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग इन करने के लिए उसके द्वारा बनाया गया पासवर्ड का उपयोग भी कर सकते हैं।

Ease of Doing Business : भारत की रैंकिंग सुधारने के लिए 6 पैमाने पर कार्य शुरू

एसबीआई के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल (OnlineSBI.com) पर पहली बार लॉग इन हो जाने के बाद यूजर अपना नया यूजरनेम, और लॉग इन और प्रोफाइल पासवर्ड बना सकता है।

नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से SBI के नए एटीएम कार्ड को कैसे एक्टीवेट करें

OnlineSBI पोर्टल पर लॉग इन हो जाने के बाद उपभोक्ता को “ई सर्विस” सेक्शन में “एटीएम कार्ड सर्विसेस” में विकल्प में जाना पड़ता है।

“एटीएम कार्ड सर्विसेस” लिंक पर क्लिक करने के बाद उपभोक्ता कहे गए सेक्शन में जाता है जहाँ कई विकल्प होते हैं। इसके बाद ग्राहक “न्यू एटीएम कार्ड एक्टीवेशन” पर क्लिक करके आगे बढ़ सकता है।

35 लाख रुपए जीतने का मिल रहा सुनहरा मौका, बस करना होगा यह काम

उपभोक्ता को वह अकाउंट चुनना पड़ता है जिसके लिए एटीएम कार्ड जारी किया गया है। यदि ग्राहक का बैंक में केवल एक ही अकाउंट है तो वही पहले से चुना हुआ होगा।

इसके बाद उपयोगकर्ता को अपना 16 अंकों वाला एटीएम कार्ड नंबर दो बार दी गयी जगह पर डालना पड़ता है तथा फिर “एक्टिवेट” पर क्लिक करें।

उपभोक्ता को इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल की स्क्रीन पर दिखने वाले विवरणों जैसे अकाउंट का प्रकार और ब्रांच का स्थान की पुष्टि करने की आवश्यकता होती है और “कन्फर्म” पर क्लिक करके इसे निश्चित करना पड़ता है।

बैंक उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक सिक्युरिटी पासवर्ड भेजता है जिसे “हाई सिक्युरिटी पासवर्ड” कहा जाता है। उपभोक्ता को इस सिक्युरिटी पासवर्ड को दी गए फील्ड में डालना होता है। इसे एंटर करने के बाद उपभोक्ता “कन्फर्म” पर क्लिक करके आगे बढ़ सकता है।

पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI) क्‍या है इसके कौन-कौन से प्‍लान हैं?

सही पासवर्ड एंटर करने के बाद “एटीएम कार्ड हेज़ बीन एक्टीवेटेड सक्सेसफुली/ एटीएम कार्ड सफलतापूर्वक सक्रिय हो गया है”, इस मैसेज के द्वारा एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सुविधा इसकी पुष्टि करती है।

एसबीआई के अनुसार नए एटीएम कार्ड को एक्टीवेट करने के बाद ही इसका उपयोग किया जा सकता है। एटीएम कार्ड धारक को कार्ड से ट्रांजेक्शन प्रारंभ करने के लिए एक पिन/PIN जनरेट करना पड़ता है। इसके बाद उपयोगकर्ता को एटीएम कार्ड के लिए PIN/पिन जनरेट करना पड़ता है। एसबीआई के अनुसार यह ऑनलाइन सेवा, एसएमएस सेवा, आईवीआर इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सर्विस या बैंक की ब्रांच (शाखा) आदि माध्यमों द्वारा किया जा सकता है।

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्‍या?

दबंग 3 रीव्‍यू (Dabangg 3 Review): एक्‍शन और कॉमेडी से भरपूर है फिल्‍म

फास्टैग क्या है? कैसे खरीदें और कैसे रिचार्ज करे? जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments