मात्र 141 रुपए में घर ले आइए Jio का यह फोन, मिलेंगी कई सारी सुविधाएं

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ग्राहकों के लिए नए साल में नया तोहफा देने का सोच लिया है। जी हां अब आप जियो फोन 2 (Jio Phone 2) को सिर्फ 141 रुपए में घर ले जा सकते हैं। इस फोन में आपको व्हाट्सएप और यूट्यूब के साथ वीडियो कॉल का सपोर्ट भी मिलेगा। बता दें कि यह जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। जियो की वेबसाइट के मुताबिक Jio Phone 2 फ्लैश सेल में फोन को 141 ​​रुपये की ईएमआई पर खरीदने का मौका है।

JIO कस्‍टमर्स अभी भी पुराने प्रीपेड प्‍लान से कर सकते हैं रिचार्ज

जियो फोन 2 की कीमत और फीचर्स (Price And Features Of Jio Phone 2)

आपको बता दें कि जियो के इस फोन की कीमत 2999 रुपये है। Jio Phone 2 को जुलाई 2018 में लॉन्च किया गया था। फोन में 2.40 इंच का QVGA डिस्प्ले 240 × 320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है। यह एक मोबाइल फोन है। फोन KAI OS पर चलता है और इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

तलाक (Divorce): कैसे पति-पत्‍नी में होता है संपत्ति का बंटवारा, जानिए यहां पर

तो वहीं यदि कैमरे की बात करें तो फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल का वीजीए कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में लिफ्ट, जीपीएस, एनएफसी और एफएम रेडियो है। फोन में हैडफोन जैक और टोर्चलाइट की भी सुविधा है।

इसके आलावा जियो फोन 2 में क्वर्टी कीपैड के साथ फॉर वे नेविगेशन की और वॉयस कमांड के लिए एक अलग से बटन दिया गया है। वॉयस असिस्टेंट की मदद से आप बिना बटन दबाए कॉल, एसएमएस आदि कर सकते हैं। फोन में गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मौजूद है। यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जिसमें हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषाएं शामिल हैं।

FASTag: अनिवार्यता की तारीख फिर से बढ़ी, आप के हर सवाल का जबाब यहाँ पढ़े

जियो फोन 2 में मिलने वाली सुविधाएं

यदि आप यह फोन खरीदने वाले हैं तो आपको बता दें कि इस फोन में जियो एप दिए गए हैं जिसमें Jio टीवी, Jio सिनेममा और जियो सावन शामिल हैं। इसके साथ ही आप जियो के इस फोन में एचडी वीडियो कॉलिंग की सुविधा का भी फायदा ले सकते हैं। इसके लिए जियो वीडियो कॉल एप फोन में पहले से इंस्टॉल मिलेगा। साथ ही फोन में व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mobile Number Portability: मोबाइल नंबर पोर्ट कराने में लगेंगे सिर्फ 3-4 दिन

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्‍या?

दबंग 3 रीव्‍यू (Dabangg 3 Review): एक्‍शन और कॉमेडी से भरपूर है फिल्‍म

फास्टैग क्या है? कैसे खरीदें और कैसे रिचार्ज करे? जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल