JIO कस्‍टमर्स अभी भी पुराने प्रीपेड प्‍लान से कर सकते हैं रिचार्ज

JIO कस्‍टमर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्‍लान 6 दिसंबर से लागू हो गए हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि जियो 30 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाएगा, लेकिन अन्‍य टेलीकॉम कंपनियों की तरह ही जियो ने भी अपने प्रीपेड प्‍लान कई मामलों में 40 प्रतिशत तक महंगे किए हैं। जिसका मतलब यह हुआ कि अब ग्राहकों को पहले के जैसे लाभ पाने के लिए ज्‍यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। लेकिन अभी भी एक ऐसा तरीका है जिससे जियो ग्राहक ज्‍यादा दाम वाले पुराने प्‍लान्‍स से रिचार्ज कर सकते हैं। तो आइए आपको यह तरीका बताते हैं-

जियो (Jio) ने बंद किया ये पुराना ऑफर, अब नहीं मिलेगा यह फायदा

जियो (JIO) के पुराने प्रीपेड प्‍लान से रिचार्ज के लिए नहीं होने चाहिए कोई एक्टिव प्‍लान

आपको बता दें कि पुराने प्‍लान से रिचार्ज करने की सुविधा सिर्फ चुनिंदा सब्‍सक्राइबर्स के लिए है। टेलीकॉमटॉक की रिर्पोट के अनुसार पुराने प्रीपेड पैक का फायदा रिलायंस जियो के उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिनके पास अभी तक कोई ऐक्टिव प्लान नहीं हैं। कम कीमत वाले पुराने प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करने के लिए आपको रिलायंस जियो की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। यहां आप इन लॉग इन करके रिचार्ज के लिए पुराने प्लान देख सकते हैं।

Mobile Number Portability: मोबाइल नंबर पोर्ट कराने में लगेंगे सिर्फ 3-4 दिन

यानी की रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कम पैसे खर्च करके पुराने प्रीपेड प्‍लान से रिचार्ज करने का एक और मौका दे रहा है। यदि आप पहले से ही पिछले कुछ दिनों में किसी नए प्रीपेड प्‍लान के साथ रिचार्ज कर चुके हैं तो आपको पुराने प्‍लान की लिस्टिंग नहीं मिलेगी। पुराने प्‍लान्‍स के लिए आपके जियो अकाउंट में कोई एक्टिव रिचार्ज नहीं होना चाहिए।

ऐसे करें पुराने प्रीपेड प्‍लान से रिचार्ज

जियो के पुराने प्रीपेड प्‍लान से रिचार्ज करने के लिए आपको इनऐक्टिव खाता वाले जियो ग्राहकों को मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से लॉगइन करना होगा। इसके बाद सेटिंग सेक्‍शन में जाएं। यहां आपको ‘टैरिफ प्रोटेक्शन’ (Tariff Protection) बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप पुराने प्लान देख सकेंगे।

ट्राई (Trai): जियो को झटका, एयरटेल और वोडाफोन के लिए गुड न्‍यूज

Hindi News (हिंदी समाचार): Get updated with all news like business news, idea, entertainment, tech,sports, politics and life style related news from all over India and around the world. यहां पर आपको हिंदी समाचार जैसे देश-दुनिया, बिजनेस, मनोरंजन, टेक, खेल पॉलिटिक्‍स और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

Leave a Comment