जियो (Jio) ने बंद किया ये पुराना ऑफर, अब नहीं मिलेगा यह फायदा

जियो (Jio) के ग्राहकों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले वॉयस कॉल पर चार्जिंग और अब बंद हो रहा है जियो का यह ऑफर। दरअसल जियो फाइबर (Jio Fiber) प्रीव्यू ऑफर अब नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है। इस प्रस्ताव को रिलायंस जियो द्वारा इंट्रोडक्टरी स्कीम के तौर पर शुरुआती ग्राहकों के लिए पेश किया गया था, ताकि वे हाई-स्पीडरूम सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकें। इस प्रीव्यू ऑफर को जियो फाईबर ब्राडबैंड सेवा की कमर्शियल लॉन्चिंग से पहले पेश किया गया था। इसके लिए राउटर के टाइप के आधार पर 4,500 रुपये या 2,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट रखा गया था।

जियो प्रीपेड प्‍लान (Jio Prepaid Plan) में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्‍या?

जियो (Jio) ने सितंबर में जियो फाइबर की थी घोषणा

आपको बता दें कि सितंबर में जियो ने ये घोषणा की थी कि प्रीव्यू ऑफर के मौजूदा सब्सक्राइबर्स को पेड प्लान्स में माइग्रेट किया जाएगा। हालांकि, कंपनी द्वारा इनमें से काफी सब्सक्राइबर्स को माइग्रेट किया जाना बाकी है। हालांकि अब नए ग्राहक प्रीव्यू ऑफर का लाभ नहीं ले सकते हैं। नए जियो यूजर्स 699 रुपये (ब्रोंज प्लान) की कीमत के साथ जियो फाइबर को अपना सकते हैं। ये मुफ्त प्रीव्यू ऑफर की तरह नहीं है। प्रीव्यू ऑफर में ग्राहकों को 2,500 रुपये के वन-टाइम सिक्योरिटी डिपॉजिट में केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा रही थी।

पेट्रोल पंप (Petrol Pump): ग्रामीणों को घर के आस-पास ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जानें कैसे

नए जियो ग्राहकों के लिए प्रीव्‍यू ऑफर विकल्‍प नहीं

इस बारे में टेलीकॉमटॉक ने अपने रिर्पोट में कहा है, नए जियो ग्राहकों के पास अब प्रीव्यू ऑफर अपनाने का विकल्प नहीं है। इसमें किसी भी तरह के आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि कंपनी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि भारत में जियोफाइबर की कमर्शियल लॉन्चिंग के बाद प्रीव्यू ऑफर को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा। हालांकि अब तक ऑपरेटर द्वारा नए और मौजूदा दोनों ही ग्राहकों को प्रीव्यू ऑफर पेश किया जा रहा था।

पीएम किसान (PM Kisan): 30 नवंबर के बाद किसानों को मिलने लगेगा यह लाभ

प्रीव्यू ऑफर का फायदा

बता दें कि प्रीव्यू ऑफर के तहत जियो द्वारा ग्राहकों को 1.1TB (FUP) डेटा के साथ 100Mbps की स्पीड दी जा रही थी। ये फायदे 699 रुपये वाले प्लान में नहीं मिलते हैं। वर्तमान में जियो के पास ब्रोंज प्लान के अलावा 849 रुपये का सिल्वर प्लान, 1,299 रुपये का गोल्ड प्लान, 2,499 रुपये का डायमंड प्लान, 3,999 रुपये का प्लैटिनम प्लान और 8,499 रुपये का प्लान भी है। प्लैटिनम और टाइटेनियम प्लान लेने वाले ग्राहकों को जियो फर्स्ट-डे फर्स्ट-शो मूवी सर्विसेज का भी फायदा मिलेगा।

ईएसआईसी (ESIC): नौकरी जाने के 2 साल बाद भी मिलेगी सैलरी, जानें कैसे

Hindi News (हिंदी समाचार): Get updated with all news like business news, idea, entertainment, tech,sports, politics and life style related news from all over India and around the world. यहां पर आपको हिंदी समाचार जैसे देश-दुनिया, बिजनेस, मनोरंजन, टेक, खेल पॉलिटिक्‍स और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

1 thought on “जियो (Jio) ने बंद किया ये पुराना ऑफर, अब नहीं मिलेगा यह फायदा”

Leave a Comment