बैंक हॉलिडे (Bank Holidays): नया साल शुरु होने वाला है ऐसे में आपको नए साल में बैंकों से संबंधित कई काम भी करने होंगे, चाहे फिर वो केवाईसी को लेकर हो, पैसे जमा करना या निकालना हो या बैंक की शाखा बदलवाना हो इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता पड़ सकती है। बैंक जाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आखिर जनवरी 2020 में बैंक कितने दिन और कहां बंद रहेंगे। तो आपको बता दें कि इस महीने बैंक लगभग 10 दिन बंद रहेंगे। वो 10 दिन कौन से हैं आपको आगे बताएंगे:
2020 में कोई परेशानी ना हो इसलिए 1 जनवरी से पहले पूरा कर लें ये 4 काम
कब और कहां रहेगा बैंक हॉलिडे
1 जनवरी: नए साल 2020 के पहले दिन 1 जनवरी को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन आइजॉल, चेन्नई, गंगटोक और शिलॉन्ग में बैंकों में बैठकें रहेंगी। आपको बता दें कि 1 जनवरी को बुधवार है।
2 जनवरी: जनवरी महीने के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी गुरुवार को आइजॉल और चंडीगढ़ में गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
NaMo Temple: तमिलनाडु के एक किसान ने त्रिची में बनाया नमो मंदिर, जाने पूरा सच
11 जनवरी: यह महीने का पहला शनिवार होगा इसलिए बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।
14 जनवरी: आपको बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर पर अहमदाबाद में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
15 जनवरी: इस दिन उतरायण पून्यकाल मकर संक्रांति त्योहार, पोंगल, माघ बिहू और टुसू पूजा की वजह से बैंगलोर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद में बैंकों में कोई काम नहीं होंगे।
16 जनवरी: चेन्नई में इस तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर बैंक बंद रहेंगे।
17 जनवरी: इस दिन भी उजहवार थिरुनाल के मौके पर भी चेन्नई में बैंकों में कोई लेनदेन नहीं होगा।
23 जनवरी: इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
25 जनवरी: बता दें कि 25 जनवरी महीने का चौथा शनिवार है। चौथे शनिवार को देश के सभी सरकारी औऱ केंद्रीय बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
FASTag: अनिवार्यता की तारीख फिर से बढ़ी, आप के हर सवाल का जबाब यहाँ पढ़े
30 जनवरी: इस दिन अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में सरस्वती पूजा या वसंत पंचमी के अवसर पर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
आरबीआई (RBI) की वेबसाइट पर देख सकते हैं छुट्टियां
यदि आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में कंफर्म करना चाहते हैं तो आप आरबीआई (RBI) की वेबसाइट
https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जाकर देख सकते हैं। दरअसल हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं।
लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें
Facebook: 360 Samachar
Twitter: 360 Samachar
Instagram: 360 Samachar
ये भी पढ़ें:
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को लेकर सरकार ने किए बदलाव, जानिए क्या?
दबंग 3 रीव्यू (Dabangg 3 Review): एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है फिल्म
फास्टैग क्या है? कैसे खरीदें और कैसे रिचार्ज करे? जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल
एसबीआई (SBI): 31 दिसंबर से बंद हो जाएंगे बैंक के ये डेबिट कार्ड, क्या करें?