बॉलीवुड (Bollywood) से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman khan) के बीच 2020 में कड़ी टक्कर (box office clash) होने जा रही है, जी नहीं ये कोई कुश्ती का मुकाबला नहीं होगा बल्कि 2020 की ईद के दिन (Eid 2020) अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ” लक्ष्मी बॉम्ब ” (Laxmmi Bomb) रिलीज़ होगी और ईद ही के दिन सलमान खान की फिल्म “राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” (Radhe:Your most wanted bhai) भी रिलीज़ होगी।
The clash is on… #SalmanKhan versus #AkshayKumar… #Radhe versus #LaxmmiBomb. #Eid2020
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 2, 2019
दबंग 3 (Dabangg 3) का धमाकेदार ट्रेलर !!
कहा ये जा रहा है की बॉलीवुड की यह अब तक की सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है, सामान्यतः सलमान खान की कोई न कोई फिल्म हर साल ईद पे रिलीज़ होती ही है और इस बार अक्षय की फिल्म भी ईद के दिन रिलीज़ होने वाली है तो देखना ये है की इस वजह से इनमे से किसकी फिल्म को नुकसान उठाना पड़ेगा या फिर दोनों ही फिल्में हिट होंगी?
Box Office Collection: Housefull 4
लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार के साथ किआरा अडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में है, यह फिल्म तमिल की सुपर हिट हॉरर फिल्म कंचना २ (मुनि २: कंचना) (Kanchana 2 or Muni 2: Kanchana) की हिंदी रीमेक है और इसे राघवा लॉरेंस (Raghava Lawrence) ने निर्देशित किया है जो की एक ट्रांसजेंडर औरत के भूत के बदले की कहानी है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्वीट कर के इस फिल्म की रिलीज़ की जानकारी साझा की।
All set for #Eid2020… Akshay Kumar in #LaxmmiBomb… Costars Kiara Advani… Directed by Raghava Lawrence… Fox Star Studios presentation. pic.twitter.com/yLhuEz7okf
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 2, 2019
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की नयी फिल्म का ट्रेलर, यहाँ देखें।
वहीँ दूसरी ओर सलमान खान की मूवी राधे की भी शूटिंग शुरू हो गयी है जो की ईद 2020 पे ही रिलीज़ होगी, इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी (Disha Patni) और रणदीप हूडा (Randeep Hooda) भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म की कहानी के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। सलमान खान ने ट्वीट कर के फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी साझा की।
And the journey begins . . .#RadheEid2020 @SohailKhan @bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @atulreellife @nikhilnamit @SKFilmsOfficial @reellifeprodn pic.twitter.com/rup4OZFr2I
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 1, 2019
अब देखना ये है की बॉक्स ऑफिस में सलमान खान और अक्षय (Akshay Kumar and Salman khan box office clash on Eid 2020) की यह टक्कर दर्शकों को कितना पसंद आती है?