Ayodhya Verdict: अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट कल 10.30 AM सुनाएगा फैसला

Ayodhya Verdict: 70 सालों से चले आ रहे अयोध्या (Ayodhya) केस का फैसला कल शनिवार (9 नवंबर 2019) को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) सुबह 10.30 बजे सुनाएगा। इस फैसले को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलर्ट रहने को कहा है। आज CJI रंजन गोगई (Ranjan Gogoi) ने उत्तर प्रदेश के डी. जी. और सचिव के साथ मुलाकात कर, प्रदेश में सुरक्षा का जायजा लिया।

बड़ी खबर: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का रास्ता साफ़?

आप को बता देंं की अयोध्या में पहले ही 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई थी और धारा 144 अभी भी लागू है। सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या में अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा को बड़ी बारीकी से पल-पल नजर राखी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इस ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर सभी राज्यों को सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो सके।

अयोध्या में लगाई गयी धारा 144, जानिए क्या है वजह ?

सूत्रों के अनुसार अयोध्या शहर की निगरानी और सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। ड्रोन के जरिया अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा राइ है। स्थानीय प्रशासन ने अयोध्या में कई शांति कमेटियां बनाई हैं। इन कमेटियों में शामिल लोग जिले के गांवों में जाकर लोगों से शांति और प्रेम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही जिलों में दर्जनों की संख्या में अस्थायी जेल परिसरों का निर्माण किया गया है।

आवासीय परियोजना (Housing Projects): घर खरीदारों के लिए राहत की खबर

Hindi News (हिंदी समाचार): Get updated with all news like business news, idea, entertainment, tech,sports, politics and life style related news from all over India and around the world. यहां पर आपको हिंदी समाचार जैसे देश-दुनिया, बिजनेस, मनोरंजन, टेक, खेल पॉलिटिक्‍स और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

2 thoughts on “Ayodhya Verdict: अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट कल 10.30 AM सुनाएगा फैसला”

Leave a Comment