U-19 World Cup Final 2020: भारत की निगाहे 5वें U19 वर्ल्ड कप पर, आज खेला जायेगा मैच

U-19 World Cup Final 2020: आज 1.30 pm भारत और बांग्लादेश (IndVsBan U19 World Coup Final 2020) के बीच खेला जायेगा U19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच। भारत के पूरी सीरीज में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए हर भारतीय को उम्मीद है की भारत आज का मैच जीत कर, पांच U19 जींतने का नया रेकॉर्ड बनाएगा। इस मैच के पहले ही सचिन और विराट कोहली ने भारतीय U19 टीम को शुभकामनाएँ दी है।

आज भारत अपने पांचवें अंडर -19 विश्व कप ट्रॉफी जीतने की पूरी कोसिस करेगा, जब वे रविवार को पोटचेफस्ट्रूम के सेनवे पार्क में फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेंगे। प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली इस टीम का टूर्नामेंट में अब तक शानदार रिकॉर्ड है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर U19 वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बनाई है । पिछले वर्ल्ड कप खिताब जो की 2018 में खेला गया था उसको जीतकर कुलमिलाकर अब तक 4 बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर चुके हैं, यदि आज भारत ये मैच जीत जाता है तो भारत पहला देश होगा जिसने पांच U19 वर्ल्ड कप ख़िताब अपने नाम किया है। बांग्लादेश अपना पहला अंडर -19 विश्व कप फाइनल खेलेगा, जिसने क्वार्टर फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

IPL Auction: पैट कमिंस बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, जानिए कितने में लगी इनकी बोली

सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने ट्वीट कर के U19 टीम इंडिया को शुभकामनाये दी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी ट्वीट कर के U19 टीम इंडिया को शुभकामनाये दी

आईपीएल के 13वें सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी

भारतीय वर्ल्ड कप अंडर -19 2020 टीम (India’s Under-19 World Cup Final 2020 Squad)

यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कैप्टन), ध्रुव जुरेल (wk), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, विद्याधर पाटिल, शुभांगना हेगंग, हेमांग हेगंग

बांग्लादेश वर्ल्ड कप अंडर -19 2020 टीम (Bangladesh Under-19 World Cup Final 2020 Squad)

अकबर अली (बंदी), अविषेक दास, हसन मुराद, महमूदुल हसन जॉय, एसएम मेहरोब, परवेज हुसैन एमोन, प्रान्तिक नवासे नबील, रकीबुल हसन, शहादत हुसैन, शाहीन आलम, शमीम हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, तंजीद हसन, तंजीम हसन , तोहिद ह्रदयॉय

मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा

लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करें

Facebook: 360 Samachar

Twitter: 360 Samachar

Instagram: 360 Samachar

ये भी पढ़ें:

पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI) क्‍या है इसके कौन-कौन से प्‍लान हैं?

PM किसान सम्‍मान निधि योजना लिस्‍ट, स्‍टेटेस और रजिस्‍ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया

15 जनवरी से इन राज्‍यों में लागू हो जाएगा ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’

EPFO ने 9 लाख कर्मचारियों के खातों को किया ब्‍लॉक, जाने क्यों?

 

Leave a Comment