Sensex, Nifty: हरे निशान के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Sensex, Nifty: कारोबारी सप्‍ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल इस समय बीएसई का 30 अंकों वाला प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 63055.59 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्‍स निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 18695.30 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप की बात करें तो यहां पर भी आज अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी बैंक 0.25% की बढ़त के साथ ओपन हुआ और 44,000 के पार गया।

जबकि निफ्टी बैंक -0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 27227.80 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी के आईटी सेक्‍टर में -0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

IRCTC Tour Package: 6 दिन में घूमिए बाली सिर्फ इतने रुपये में

मंगलवार को सोने की कीमत बढ़त के साथ कारोबार कर रही है, जबकि चांदी की कीमत में 0.56 फीसदी की तेजी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सोना अगस्त वायदा 122 रुपये या 0.2% की तेजी के साथ 59,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी का जुलाई वायदा एमसीएक्स पर 406 रुपये की तेजी के साथ 73,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

आज की टॉप गेनर्स कंपनियों की बात करें तो एशियन पैंट, टाइटन कंपनी, HUL, आईटीसी, नेस्ले, ऐक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और डिविस लैबस बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं। जबकि टॉप लूजर्स कंपनियों में कोटक महिंद्रा, एम&एम, हीरो मोटोकॉर्प, HCL टेक और एसबीआई में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

एशियाई बाजारों में भी आज बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। इस समय जापान का बाजार निक्‍केई जहां 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 33037.50 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं स्‍ट्रेट्स टाइम्‍स -0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है जबकि हैंग सेंग फिर 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फेसबुकट्वीटर और इंस्‍टाग्राम पर फॉलो और लाइक करें।

देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।

Leave a Comment