Saturday, December 7, 2024
HomeBusinessShare Market: सेंसेक्स 50 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 18,580 के करीब

Share Market: सेंसेक्स 50 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 18,580 के करीब

Share Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 106.32 अंक की गिरावट के साथ 62,740.06 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 14.20 अंक की कमजोरी के साथ 18,584.45 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो अरबिंदो फार्मा में 4.38 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों के हिट मैप पर नजर डालें तो 16 शेयरों में बढ़त और 14 में गिरावट है। सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों में टाटा पावर, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक आदि शामिल हैं। तो वहीं अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल दिख रही है।

लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फेसबुकट्वीटर और इंस्‍टाग्राम पर फॉलो और लाइक करें।

Pratima Patel
Pratima Patelhttps://360samachar.com/
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments